Sitapur MLA : सीतापुर विधायक ने कहा हत्या के आरोपियों के ऊपर होगी कठोर कार्यवाही .. देखे VIDEO

Sitapur MLA :

हिंगोरा सिंह

Sitapur MLA : सीतापुर विधायक ने कहा हत्या के आरोपियों के ऊपर होगी कठोर कार्यवाही ..

 

Sitapur MLA : अंबिकापुर !  सीतापुर के बेल्जोरा निवासी संदीप लकड़ा नामक एक युवक की हत्या तकरीबन तीन माह पूर्व मैनपाट के लुरेना ,

बड़वापाट में निर्मित हो रहे पानी टंकी के नीचे ठेकेदार द्वारा दफन कर दिया गया था ।

Related News

और पुलिस को गुमराह करने के लिए उस पर चोरी का आरोप लगा कर उसे फरार बताया जा रहा था ।

मृतक के परिजन और गांव वालों नेसीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो से मुलाकात कर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए उसे ढूंढने का निवेदन किया था ।

सीतापुर विधायक ने कहा था कि आपकी पूरी मदद करेंगे और जितनी जल्दी हो सके युवक को ढूंढ कर ले आएंगे ।

और उन्होंने सरगुजा एसपी और कलेक्टर को तत्काल जानकारी देते कहा था कि लापता युवक की तत्काल तलाश करें ।

सरगुजा पुलिस लगातार लापता युवक के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही थीं । तभी उनको जानकारी प्राप्त हुई की उस युवक की हत्या कर उसकी लाश को मैनपाट के लुरेना में बन रहे पानी टंकी के नीचे ठेकेदार द्वारा दफन कर दिया गया है ।

जिसको आज सरगुजा पुलिस द्वारा खोद कर कंकाल निकला गया,

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो तत्काल पोस्टमार्टम स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजन से मुलाकात की ।

और सांत्वना देते हुए कहा कि इस निर्मम हत्या के आरोपियों को बक्शा नही जायेगा ।

उसके उपरांत वह खुद पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के समय उपस्थित रहे ।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमें काफी अफसोस है कि इस घटना के खुलासे में काफी समय लग गया ।

उसका कारण यह है कि हत्यारों द्वारा फिल्मी स्टाईल से पुलिस को गुमराह किया गया ।

पर सरगुजा पुलिस द्वारा इस मामले को सुलझा लिया गया है ।

उनके द्वारा आरोपियों की पहचान कर लिया गया है ।

हत्यारों को कानून तो सजा देगा ,और हमारे द्वारा भी सभी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने सिफारिश की जाएगी ।

हम उनके अवैध निर्माण और कामों पर बुलडोजर चलायेंगे ।

 

Health Minister CG : बस्तर के  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हो उपलब्ध : नवीन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश

Sitapur MLA :  इस दुख की घड़ी में हम परिवार वालों के साथ हैं, उनके साथ पूरा इंसाफ होगा ।

Related News