youth festival program- युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीतापुर विधायक

सरगुजा। मंगलवार को सीतापुर विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम एवं एवं मैनपाट ब्लॉक के नर्मदापुर में ग्रामीण युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह में सीतापुर विधायक शामिल हुए । सीतापुर के कार्यक्रम में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । एवं स्कूली बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी, और महिला समूहों द्वारा छत्तीसगढ़ी स्थानीय पकवानों एवं व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे जिसका निरीक्षण किया गया । वहीं सीतापुर विधायक ने खेल में प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया । इसके उपरांत वह नर्मदापुर में आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । जहां उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को संबोधित किया और खेल में प्रदर्शन करने वाले बच्चियों को ईनाम दिया ।

Related News