Sitapur Breaking : सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का अनोखा पहल : क्षेत्र की जनता के समस्या के लिए लगाए गए QR कोड, जिसका दिखने लगा है असर

Sitapur Breaking :

हिंगोरा सिंह

Sitapur Breaking :  सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र की जनता के समस्या के लिए लगाए गए QR कोड 

Sitapur Breaking :  सीतापुर ! सीतापुर विधानसभा में जन समस्या निवारण के लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल से कुछ अति आवश्यक समस्याओं को लेकर एक अनोखा पहल किया गया है जिसमें आम जनता खुद ही अपने मोबाइल से QR कोड को स्कैन कर अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधि व संबंधित उच्चअधिकारी तक पहुंचा सकते हैं ।

जिसका सीधा असर क्षेत्र में दिख रहा है जहां लोग अपनी आसपास की छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर QR कोड स्कैन कर समस्या का समाधान पा रहे हैं।
इस पहल की क्षेत्र में खूब तारीफ हो रही है ।

Related News

पहले लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए संबंधी विभाग का चक्कर लगाना होता था और समस्या से निदान पाने के कई दिन लग जाते थे, लेकिन इस QR कोड के आने से लोग घर बैठे ही अपनी समस्याओं से निदान पा रहे हैं ।

लोगों का कहना है कि इस समस्या निवारण QR code से क्षेत्र के लोग अपनी छोटे-छोटे समस्या जैसे पीने का पानी, साफ सफाई पीडीएस की दुकानों में चावल का समय से न मिलाना व गांव में स्ट्रीट लाइट का खराब होना , जैसी समस्याओं के निराकरण तुरंत हो जा रहा है ।

Helth Breaking : काले जीरे से ही मिलेंगे ये फायदे, बरते सावधानियां

 

Sitapur Breaking :  लोगों का कहना हैं की यह तरीका बहुत कारगर है और इस QR कोड से और विभागों को भी जोड़ा जाना चाहिए ।

Related News