Sirsa : सिरसा में ड्रोन उड़ाए जाने पर पूर्णत: पाबंदी, धारा 144 लागू

Sirsa :

Sirsa सिरसा में ड्रोन उड़ाए जाने पर पूर्णत: पाबंदी, धारा 144 लागू

Sirsa सिरसा  !  हरियाणा के सिरसा के जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 व गृह मंत्रालय हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना व ड्रोन नियमावली 2021 के तहत आदेश जारी कर निर्धारित क्षेत्र में ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोर्ट कंट्रोल एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा, कवर्ड चोपर, हवाई कवरेज के लिए हेलीकैम उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिलाधीश ने ये आदेश 18 जून को होने वाली सिरसा रैली के मद्देनजर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से जारी किए हैं।

Dantewada : कांग्रेसी नेताओ के आपसी विवाद के कारण नहीं हो रहा दंतेवाड़ा का विकास – चैतराम अटामी 


जिलाधीश ने जारी आदेशों में स्पष्टï किया है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर नगर परिषद सिरसा क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे में ड्रोन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित की गई है। ड्रोन नियमावली 2021 के तहत निर्धारित क्षेत्र को अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होंगे। ये आदेश पूर्ण रुप से लागू करवाने की जिम्मेवारी पुलिस अधीक्षक सिरसा की होगी। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य लागू धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU