साउथ सिनेमा के सिंघम ‘सूर्या’ दमदार एक्शन करते आए नजर…अपने Birth Day पर जारी किया ‘करुप्पु’ का टीजर

दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या ने अपने 50वें जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को तोहफा दिया है। उनकी आगामी फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ, जिसमें अभिनेता का दमदार अवतार देखने को मिला। टीजर में सूर्या के दो अलग-अलग किरदार और हाई-वोल्टेज एक्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया।

टीजर के प्रमुख हाइलाइट्स:

-दोहरी भूमिका में नजर आए सूर्या – एक तरफ स्मार्ट वकील, दूसरी ओर दरांती लिए ग्रामीण योद्धा 

– ‘गजनी’ का नॉस्टैल्जिया- 2005 की फिल्म के मशहूर ‘तरबूज वाले सीन’ का रीमेक 

– सांस्कृतिक झलक – स्थानीय देवता की पूजा का अनूठा चित्रण 

– प्रभावशाली वॉइसओवर – “जिसकी पूजा मिर्च से होती है” 

क्या खास है इस फिल्म में

फिल्म के निर्देशक आरजे बालाजी ने सूर्या के लिए एक ऐसा किरदार तैयार किया है, जो उनकी एक्टिंग रेंज को नई ऊंचाई देता है। टीजर में दिख रहा वकील सरवनन और दरांती लिए ग्रामीण योद्धा का कॉन्ट्रास्ट दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज है। 

स्टार स्टड कास्ट:

– सूर्या (दोहरी भूमिका) 

– तृषा कृष्णन

– स्वसिका

– योगी बाबू

-इंद्रन्स

फिल्म का संगीत साई अभयंक ने तैयार किया है, जबकि कहानी अश्विन रविचंद्रन समेत चार लेखकों की टीम ने लिखी है। 

### **फैंस का प्यार:** 

सूर्या ने टीजर को अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया, जिसे रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। फैंस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और सूर्या के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। 

‘करुप्पु’ सिनेमाघरों में कब तक दस्तक देगी, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। लेकिन टीजर ने यह साफ कर दिया है कि सूर्या एक बार फिर अपने दमदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *