CG Singer Monika Khursail Death : छत्तीसगढ़ी गानों से हर मंच पर सुर्खियां बटोरने वाली गायिका मोनिका खुरसैल का निधन
CG Singer Monika Khursail Death : रायपुर। छत्तीसगढ़ी गानों से हर मंच पर सुर्खियां बटोरने वाली गायिका मोनिका खुरसैल का आज निधन हो गया. ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत काफी नाजुक थी।

CG Singer Monika Khursail Death : रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पेशे से वकील सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला के एक ट्वीट से इसकी पुष्टि हुई है।
मोनिका खुरसैल का जन्म 1997 में हुआ था। महज 25 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कम उम्र में उनके निधन से प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई है.

बता दें कि मोनिका खुरसैल ने कई छत्तीसगढ़ी गाने गाए हैं। रायपुर-बिलासपुर में स्टेज शो कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई मशहूर छत्तीसगढ़ी अभिनेताओं के साथ वीडियो कॉलेब हैं।
वहीं बिगड़ती तबीयत के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहे मोनिका के परिवार को सरकार और सामाजिक संस्थाओं से मदद की उम्मीद है. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।
ब्रेन हेमरेज के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहीं गायिका मोनिका की मदद के लिए अभिनेता अनुज शर्मा आगे आए। उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों से मदद की अपील की थी।
इसके अलावा लोगों ने आम जनता से भी इलाज में सहयोग करने की अपील की थी.
जानकारी के मुताबिक, जब मोनिका अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी। तब वह यह हालत देख नहीं पाए और शोक में डूब कर मर गए। बता दें कि मोनिका की मां नहीं है।
मामी ने उन्हें मां की तरह पाला और जब उन्होंने बेटी मोनिका की हालत देखी तो उनसे रहा नहीं गया. बता दें कि चार दिन पहले आठ नवंबर को मोनिका की दादी का निधन हो गया था।