Singer KK’s : सिंगर केके की बिदाई का पहला साल, बनी उनकी मूर्ति, फैंस हो रहे हैं भावुक

Singer KK's : सिंगर केके की बिदाई का पहला साल, बनी उनकी मूर्ति, फैंस हो रहे हैं भावुक

Singer KK’s : सिंगर केके की बिदाई का पहला साल, बनी उनकी मूर्ति, फैंस हो रहे हैं भावुक

Singer KK’s :पिछले साल 31 मई को मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ की दुर्भाग्यजनक रूप से मृत्यु हो गई, और आज 1 साल बाद भी उनके फैंस और उनके साथ काम करने वाले सिंगर्स उनकी मौत का अपसोस कर रहे हैं। तो कैसे हुई थी उनकी मौत? और कैसे आज फैंस उनको याद कर रहे हैं, जानते हैं आज के स्टोरी में।

Singer KK's : सिंगर केके की बिदाई का पहला साल, बनी उनकी मूर्ति, फैंस हो रहे हैं भावुक
Singer KK’s : सिंगर केके की बिदाई का पहला साल, बनी उनकी मूर्ति, फैंस हो रहे हैं भावुक

https://jandhara24.com/news/161137/karthik-aryaan-vs-ayushmann-khurrana/

Singer KK’s :केके ने अपना डेब्यू सिंगर ए.आर. रहमान सर के साथ किया था, “कल्लुरी साले” के साथ। इसके बाद उनको कभी पीछे मुड़के देखना नहीं पड़ा। “यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है” से हमारे स्कूल लाइफ की दोस्ती में जान आई। और “क्या मुझे प्यार है” सुनके हमारे जवानी के दिन निकले।

और ‘पल’ एल्बम का गाना केके के साथ हमेशा के लिए अमर हो गया। वहीं 31 मई, 2022 को कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के लिए, नजरुल मंच में परफॉर्म करते हुए, उनको परेशानी होने लगी और हॉस्पिटल ली जाते हुए उनकी मौत हो गई। हालांकि बहुत लोग शो के आयोजक को इसके लिए दोष देते हैं,

क्योंकि इतने सारे लोग केके के लिए उस दिन स्टेडियम में जमा हुए थे, जिसके कारण स्टेडियम का वेंटिलेशन सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। पर अभी तक इसकी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Surguja Chhattisgarh : कलस्टरवार जन समस्या निवारण शिविर 01 – 06 – 2023 मेंड्राकलां, जनपद पंचायत अंबिकापुर सरगुजा

जहां पे उन्होंने लास्ट परफॉर्म किया था, वही गुरुदास कॉलेज में इस साल उनकी मूर्ति बनाई गई। और स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स ने मिलके केके के गाने के साथ ही उनके तलेंट को एक और बार याद किया। साथ ही सोशल मीडिया में लगभग हर एक पोस्ट में केके का ही नाम सामने आया। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को कितना दिया है,

Singer KK's : सिंगर केके की बिदाई का पहला साल, बनी उनकी मूर्ति, फैंस हो रहे हैं भावुक
Singer KK’s : सिंगर केके की बिदाई का पहला साल, बनी उनकी मूर्ति, फैंस हो रहे हैं भावुक

और सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनके कितने फैंस हैं वो उनके जाने के बाद ही लोगों को समझ आया। तीन दशकों में 500 हिंदी गाने और 200 तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम भाषा में गाने रिकॉर्ड करके, केके अपने फैंस के दिलों में हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU