जगदलपुर। सिंधी समाज सदस्यों द्वारा SPL कि परिकल्पना मे काफी जद्दोजहद लग रहा था पर सिंधी समाज के युवाओं ने पूरी मशक्क्त व जोश से लबरेज रहे और SPL- 1 खेलकर, साथ ही समाज कि महिलाओ की क्रिकेट टीम बनाकर मैदान मे उतार दिए जिससे पुरे छत्तीसगढ़ मे क्रिकेट लीग मैच मे नंबर वन बन गए.
सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी सिंधी प्रीमियर लीग सीजन 2 की धमाकेदार आतिशबाजी के साथ शुरुआत 8 दिसम्बर रविवार शाम 6 बजे से होंगी. इस सिंधी प्रीमियर लीग मैच के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी मुख्य अतिथि होंगे कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, महासचिव मुरलीधर शादीजा, प्रहलाद शादीजा, सुदाम चंद जुमनानी, राजेंद्र व जगदलपुर महापौर सफीरा साहू , बस्तर महापुलिस निदेशक सुंदरराज पी होंगे. हमने अपनी सभी क्रिकेट टीम के नाम अपने सिंधी समाज के संतो के नाम पर ही रखी हैं.
सिंधी नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम बसंतवानी ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन 2 की भव्य शुरुआत के लिए सिंधी नवयुवक मंडल व क्रिकेट लीग की कोर टीम ने शानदार तैयारी की हैं जिसमे मैदान के सर्कल को शानदार बनाया जा रहा, अतिथियों का स्वागत ढोल व शानदार आतिशबाजी के साथ अभिनंदन होंगा. सिंधी प्रीमियर लीग मैच मे कॉमेंट्री सिंधी व हिन्दी दोनों मे होंगी.
पूज्य सिंधी पंचायत सचिव हरेश नागवानी ने कहा सिंधी प्रीमियमर लीग -2 मे सर्वप्रथम मैच पत्रकार -11 विरुद्ध पुलिस -11, पत्रकार टीम के कप्तान धर्मेंद्र महापात्र व पुलिस टीम के कप्तान अब्दुल समीर होंगे एवं दूसरा मैच संत हिरदाराम किंग्स -11 विरुद्ध साईं लालदास चैलेन्जर्स -11 का होगा. 9 दिसंबर को पहला लीग मैच साईं लालदास संराइजर्स विरुद्ध झूलेलाल सेना दूसरा लीग मैच संत हिरदाराम किंग्स विरुद्ध साईं कृष्णदास टाइटंस का मैच होगा. सिंधी क्रिकेट लीग मैच का स्कोरिंग लाइव रहेगा. सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट की समस्त जानकारी नवयुवक मंडल मिडिया प्रभारी रोहित हासानी ने दी साथ ही बताया की सिंधी प्रीमियर लीग मैच के दौरान आनंद मेला का स्टाल भी रहेगा एवं ज्यादा ठंड होने पर अलावा की व्यवस्था भी की जाएगी.