रायपुर। गाज़ा में 5 पत्रकारों के शहीद होने पर हमारा पत्रकार संगठन स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ दुख व्यक्त करता है। दुनियाभर के पत्रकारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने की भावना के साथ हम आज 26 अगस्त 2025 को राजधानी रायपुर में शाम 7.30 आंबेडकर चौक, कलेक्टरेट गार्डन के पास एकत्र होंगे। शांतिपूर्ण मौन श्रद्धांजलि देने हेतु यह कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में फिलिस्तीन में मारे गए 5 पत्रकारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी। स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ ( इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन, आई जे यू से संबद्ध)
इजराइल ने गाजा में कल 5 पत्रकारों पर टारगेटेड हमला करके उनकी हत्या कर दी. इसमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करने वाले हुसाम अल-मसरी, एसोसिएटेड प्रेस के लिए काम करने वाली मरियम अबू दग्गा, अल जजीरा के पत्रकार मोहम्मद सलाम, फोटो जर्नलिस्ट मोआज अबू ताहा और कुद्स फीड के अहमद अबू अजीज को इस हमले में मार दिया गया है.
ये सभी पत्रकार एक हॉस्पिटल में थे उसी दौरान इजराइल ने ड्रोन से टारगेट किलिंग किया. बताया जाता है कि एक दिन पहले ही मरियम अबू दग्गा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे उन खतरों की बात कर रहीं थी जिनका उन्हें डर था, वे हमास के नाम पर इजराइल द्वारा की जा रहीं नरसंहार की सच्चाई सामने ला रहीं थी.फोटो जर्नलिस्ट मोआज अबू ताहा इजराइल के हमले में हाथ पैर गँवा चुके व कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए प्रयासरत थे.सभी पत्रकार अपने जीवन की सबसे खतरनाक रिपोर्टिंग कर रहें थे इंसानियत के लिए, मानवता के लिए. लेकिन इजराइल के सनकी तानाशाह ने सबकी जान ले ली. एक जीवन के लिए संघर्षरत युद्ध क्षेत्र में पत्रकारों ने कैसे अपने देश के लोगों के लिए, बच्चों के लिए पत्रकारों ने शहादत दिया.
इन सभी बहादुर पत्रकारों को हमारा सलाम. इन सबकी शहादत इतिहास में दर्ज होना तय है।