Sidhi case : हैवानियत के शिकार का राजकीय सम्मान, मुख्यमंत्री ने पैर धोए , तिलक लगाया और मांगी माफी

Sidhi case :

हैवानियत के शिकार का राजकीय सम्मान, मुख्यमंत्री ने पैर धोए , तिलक लगाया और मांगी माफी

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरवार को सीधी कांड के पीड़ित युवक के न केवल पैर धोए, बल्कि उनसे पूरी घटना के लिए माफी भी मांगी। इसके पहले सीधी कांड के पीड़ित युवक दशमत रावत अपने परिजन के साथ यहां स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान चौहान ने सबसे पहले उन्हें सम्मान से बैठाया, उनके पैर धोए, उन्हें टीका लगाया और माला पहनाई।

live karnataka news : कर्नाटक में हैरान करने वाला मामला आया सामने , चोरों ने खेतों से उड़ाए लाखों रुपये के टमाटर

इसके बाद चौहान ने शॉल और श्रीफल से उनका सम्मान किया और उन्हें फल भेंट किए। इसके बाद चौहान ने उन्हें पास बैठाकर उनसे उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने उनसे उनकी आजीविका के बारे में भी पूछा। चौहान ने रावत से पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। उनके बारे में जानकारी लेने के बाद चौहान अपने साथ नाश्ता कराने भी लेकर गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU