नगरपालिका टिकट बंटवारे पर बवाल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने निर्दलीय के रूप में किया नामांकन

सक्ती जिले में नगर पालिका चुनाव से पहले कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त घमासान मच गया है। और पूर्व कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने निर्दलीय नामांकन आवेदन जमा किया वही नगर के हजारों नगर वासियों ने श्याम सुंदर अग्रवाल को कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर उनके समक्ष पहुंचकर चुनाव लड़ने का आग्रह किया जिस पर जनता के आग्रह पर उन्होंने अपना निर्दलीय आवेदन जमा किया नगर के कई कांग्रेसियों में आक्रोश बना हुआ है की पैराशूट प्रत्याशी नहीं चलेगा के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व के फैसले पर सवाल उठाए। विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से श्याम सुंदर अग्रवाल ने दो विधानसभा चुनाव में चुनाव का संचालन कर कांग्रेस के विधायक चुनने में पूरे दमदारी के साथ कार्य किया और कांग्रेस का परचम लहराय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे थे परंतु कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष टिकट बंटवारे को लेकर नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी नेतृत्व ने श्याम सुंदर अग्रवाल का उपेक्षा कर ऐसे प्रत्याशियों को चुना है जिनका जनता से कोई सीधा जुड़ाव नहीं है।

श्याम सुंदर अग्रवाल के निर्दलीय प्रत्याशी आवेदन जमा किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल को समझाने की कोशिश परंतु जनता उन्हें मैदान से हटने की बात नहीं कर रही जिससे नजर आ रहा है कांग्रेस भाजपा का।चुनावी समीकरण पर असर पड़ेगा नगर पालिका चुनाव में इस तरह की गुटबाजी कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। जहां भाजपा अपने उम्मीदवारों को लेकर सशक्त चुनावी रणनीति बना रही है वहीं कांग्रेस के भीतर मचे इस घमासान से चुनावी गणित बिगड़ सकता है।

Related News