Shubhanshu Shukla Return: ‘मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर’ – पीएम मोदी

शुभांशु शुक्ला की घर वापसी पर पीएम मोदी की आई प्रतिक्रिया

मुंबई। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे धरती पर लौट आए हैं. वह 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस लौटे हैं. एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए शुभांशु ने ISS पर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिसमें पौधों की वृद्धि और माइक्रोग्रैविटी के प्रभाव का अध्ययन शामिल था. सुभांशु शुक्ला की इस धरती पर वापसी पर पीएम मोदी ने भी ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने उनके समर्पण और साहस की सराहना करते हुए सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया है।

पीएम मोदी ने क्या लिखा ?
पीएम मोदी ने इस स्पेस मिशन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान – की दिशा में एक और मील का पत्थर है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *