लखनऊ। अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहजनपद पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ लखनऊवासी उनके स्वागत को आतुर हैं। उनके मोहल्ले त्रिवेणी नगर में जश्न का माहौल है। लखनऊ शहर में चारों ओर ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर्स लगे हैं। सीएमएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उनकी पत्नी कामना शुक्ला ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वह कौन सा मौका और समय था, जब उन्होंने शुभांशु को चुना। इसके जवाब में शुभांशु ने अपनी पत्नी कामना को अपनी उपलब्धि का श्रेय दिया। कहा कि वह पहले से ही जान लेती हैं कि आगे क्या होना है? उन दोनों की बातें सुनकर मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने वीडियो कॉफ़्रेंसिंग के जरिये शुभांशु को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए शुभांशु ने कहा कि साल 2040 में भारत चंद्रमा पर मानव भेजेगा। इस मिशन के लिए आप लोग भी तैयारी कीजिए। उन्होंने बच्चों को नेवर गिवअप का मंत्र दिया। कहा कि कभी भी हार मत मानिए। मैं जब आपकी उम्र का था तो आपसे भी औसत था। आप मुझसे भी बेहतर कर सकते हैं। आप सब लोगों ने दिल्ली से ज़्यादा स्वागत और प्यार दिया।
स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा
अंतरिक्ष से लौटने के बाद प्रथम लखनऊ आगमन पर जहां एक तरफ शुभांशु के स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। वहीं दूसरी तरफ करीब डेढ़ वर्ष से बेटे का इंतजार कर रही मां से जब बेटा मिला तो उनकी आंखें नम हो गईं।