चारामा। सनातन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक यह कथा चलेगा। प्रथम दिवस पर 14 दिसम्बर को कथा के शुभांरभ के पूर्व ग्राम की अराध्य देवी माँ शीतला का आर्शीवाद प्राप्त कर आयोजन समिति एव नगरवासी श्रद्वालुगण कथावाचक पॅडित श्री रामानुज युवराज पांडेय जी को लेने पहुँचे, उनकी पुजा अर्चना एवं स्वागत के बाद नगर एवं ग्राम की महिलाओ के द्वारा नगर के समता रंग मंच से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली, जो कि समता रंग मंच से प्रारंभ होकर सदर बाजार से होते हुए कौरर चौक से हाईवे हाते हुए आयोजन स्थल पर पहुँची।शोभायात्रा के साथ साथ महाराज जी की भी स्वागत यात्रा निकली। उनकी स्वागत यात्रा का पुरे नगर में स्वागत हुआ। लोग उनके उपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किये और आर्शीवाद भी प्राप्त किया। आयोजन स्थल पर शोभायात्रा समाप्त हुई, जहाँ उनका पुनः स्वागत हुआ. महाराज जी के द्वारा भागवत् कथा की पुजा अर्चना की गई। भागवत् कथा की आरती और भजन के साथ ही सात दिन तक चलने वाले भागतव कथा का शुभारम हुआ। पंडित श्री रामानुज युवराज पाडेय जी का नगर में प्रथम बार आगमन है और क्षेत्र में भी उनकी यह प्रथम कथा होगी। फोटो |
चारामा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ

15
Dec