Shrimad Bhagwat Katha : 17 सितंबर से विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Shrimad Bhagwat Katha :

Shrimad Bhagwat Katha : 17 सितंबर से विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Shrimad Bhagwat Katha :  सक्ती । छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य राजेंद्र शर्मा द्वारा भागवत प्रेमियों को भागवत कथा रसपान कराएंगे नगर में 17 सितंबर से विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मित्तल परिवार द्वारा किया जा रहा है , इस सप्ताह यज्ञ में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा ।

17 सितंबर को प्रातः भव्य कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा , दोपहर वेदी पूजन एवं सायं भागवत महात्म्य गौकर्ण उपाख्यान । 18 सितंबर को श्री नारायण के 24 अवतार , राजा परीक्षित को शॉप , एवं ध्रुव चरित्र 19 सितंबर को देवहूति कपिल सत्संग , जड़ भरत चरित्र , भक्त प्रहलाद चरित्र । 20 सितंबर को समुद्र मंथन , वामन अवतार , श्री राम चरित्र , श्री कृष्णा अवतार ,नंदोत्सव । 21 सितंबर को बाल लीलाएं , गोवर्धन धारण (56 भोग ) महारास लीला । 22 सितंबर को गोपी उद्धव संवाद , रुकमणी श्री कृष्ण और विवाह उत्सव ।

Bharat scout guide : भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा शिविर का आयोजन

23 सितंबर को सुदामा चरित्र , राजा परीक्षित मोक्ष , एवं भागवत धर्म उपदेश ,शुकदेव बिदाई । 24 सितंबर को प्रातः तुलसी वर्षा ,हवन ,सहस्त्रधारा , एवं शोभायात्रा के साथ यज्ञ का विराम होगा । इस यज्ञ के आयोजक मित्तल परिवार द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण लाभ हेतु आने की अपील की गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU