GE Foundation : जीई फाउंडेशन का दिव्यांग बच्चों के लिए ”अभिव्यक्ति की उड़ान” का आयोजन, झूम कर नाचे और गीत गाए बच्चों ने..

GE Foundation :

Ramesh Gupta

 

GE Foundation : जीई फाउंडेशन का दिव्यांग बच्चों के लिए ”अभिव्यक्ति की उड़ान” का आयोजन, झूम कर नाचे और गीत गाए बच्चों ने..

 

GE Foundation : भिलाई। समाजिक संस्था गोल्डन एंपथी (जीई) फाऊंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए ”अभिव्यक्ति की उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और जिले के पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिन्हा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

आयोजन में दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिनमें फिल्मी गीतों से लेकर देशभक्ति गीत, भजन, जस गीत व एकल-सामूहिक गीत-नृत्य की प्रभावी प्रस्तुति ने अतिथियों के साथ-साथ उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अतिथियों व तमाम दर्शकों ने इन बच्चों के सम्मान में खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इनकी हौसला अफजाई की।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग भिलाई की अग्रणी सामाजिक संस्था जी ई फाऊंडेशन दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति वर्ष तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन विगत 4 साल से निरंतर कर रही है। इनमें खेल कूद , सांस्कृतिक एंव ड्राइंग एंड पेंटिंग में अंचल के तमाम दिव्यांग स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। बीती शाम कला मंदिर में आयोजन में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि इन बच्चों में कुछ ऐसी खूबियां है, जो हममें नहीं है। इसलिए ये बच्चे जैसे हैं, उन्हें वैसे ही समाज में स्वीकारें और इन्हें आगे बढ़ने का पूरा मौका दें तो ये बच्चे आसमान छू सकते हैं। उन्होंने इन विशेष बच्चों को मंच प्रदान करने व इन बच्चों के लिए लगातार कार्य करने के लिए जीई फाउंडेशन की सराहना की।

आयोजन में जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बच्चों की तमाम प्रस्तुतियों को पूरा देखा और खूब सराहा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम भले ही सोचें कि इन बच्चों में कुछ कमी है लेकिन हकीकत यह है कि कमी हम सब में हैं। सांसारिक जीवन में हमारे अंदर लोभ, इर्ष्या, द्वेष सहित तमाम दुर्गुण रहते हैं लेकिन ये बच्चे इन सबसे परे हैं। उन्होंने इन बच्चों सराहना करते हुए कहा कि जीई फाउंडेशन की तरह समाज में अन्य संगठनों को भी आगे आना चाहिए। ”अभिव्यक्ति की उड़ान” के अंतर्गत बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी। नेत्रहीन बालक विवेक कुमार यादव ने मोहम्मद रफी के गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

बच्चों के समूह ने जसगीत और देशभक्ति गीतों की भी शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्य रूप से मुस्कान स्कूल, प्रगति, स्नेह सम्पदा, ब्राइट स्कूल अभिलाषा,नयनदीप, दिव्य ज्योति, सार्थक कदम सहित दुर्ग भिलाई और राजनांदगांव गांव से आए कुल ग्यारह स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रस्तुति दी। इन सभी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

आयोजन में बीएसपी के अधिशासी निदेशक सामग्री प्रबंधन ए के चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी) डा एम रविन्द्र नाथ, पूर्व ईडी माइंस तपन सूत्रधार, मुख्य महाप्रबंधक कोक ओवन तरूण करनार ,सीजीएम इलेक्ट्रिकल पी के कृष्ण कुमार , महाप्रबंधक आरईडी प्रशांत साहा, महाप्रबंधक एसएमएस-3 यतीन्द्र कुमार, महाप्रबंधक एसआरएम तन्मय सेन,भरत गोयल, समाजसेवी अचलजीत सिंह भाटिया एवं आयकर अधिकारी उषा शैलेष सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सभी अतिथियों ने विशेष बच्चों, उनके शिक्षक तथा उनके माता पिता के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान प्रकट किया।

Shrimad Bhagwat Katha : 17 सितंबर से विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

 


शुरुआत में जीई फाऊंडेशन की ओर से स्वागत भाषण डा ज्योति पिल्ले ने दिया और समूचे कार्यक्रम का संचालन हेमा कुलकर्णी ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन सुभागा सुरेश ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से जी ई फाऊंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्ले,मनीष टावरी,उमेश पटेल,के विनोद,शाजी सैम्यूल,जावेद खान,श्रेयस कुमार, प्रकाश देशमुख,संजय मिश्रा मोहम्मद तारिक खान,रावेश गुप्ता,एन सूर्य नारायण,पी रवि कुमार,मृदुल शुक्ला, प्रतिभा पटेल, स्वाती पंडवार, स्वाति बारीक, श्वेता सिंह सहित बीआईटी दुर्ग,सेंट थॉमस कालेज भिलाई तथा मॉडल साइंस कालेज का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU