(Shri Sai Baba Seva Samiti) श्री सांईं बाबा सेवा समिति ने सहायता सामग्री प्रदान की

(Shri Sai Baba Seva Samiti)

(Shri Sai Baba Seva Samiti) निर्धन कन्या विवाह सहभागिता प्रकल्प योजना

(Shri Sai Baba Seva Samiti) भानुप्रतापपुर। श्री साई बाबा सेवा समिति द्वारा संचालित निर्धन कन्या विवाह सहभागिता प्रकल्प योजना अंतर्गत कु. स्तुति बाजपेयी संबलपुर को विवाह के अवसर पर आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए सहयोग की अपेक्षा कर आवेदन दिया गया था।

(Shri Sai Baba Seva Samiti)  जिस पर श्री साई बाबा सेवा समिति ने विचार पूर्वक संज्ञान लेते हुए अपने जन कल्याण कारी पारमार्थिक निधि से भोजन सामग्री के रूप में आटा चावल दाल तेल शक्कर पोहा वस्त्र व बर्तन इत्यादि भेँट कर सहयोग प्रदान किया गया।

(Shri Sai Baba Seva Samiti)  इस पारमार्थिक कार्य के लिए हितग्राही परिवार द्वारा मंदिर समिति का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने बताया कि श्री साई बाबा मंदिर के द्वारा पिछले वर्ष यह योजना निर्धन कन्या विवाह सहभागिता प्रकल्प लायी गयी थी ,यह एक वृहद परोपकारी कल्याण योजना है जिसके माध्यम से माता या पिता से वंचित निर्धन कन्या को विवाह के दौरान सामग्री के रुप में सहयोग प्रदान किया जाता है।

इस वर्ष प्रथम निर्धन कन्या को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है।भविष्य में भी किसी भी निर्धन परिवार के द्वारा प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

इस पारमार्थिक कार्य मे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और अपनी ओर से सामग्री या श्रद्धा निधि दे कर निर्धन कन्या विवाह में सहभागी हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU