(Rahul Gandhi) राहुल गाँधी के साथ भारत यात्री बने तुषार ठाकुर

(Rahul Gandhi)

(Rahul Gandhi) कदम से कदम मिलाकर चल रहें भारत जोड़ो अभियान में तुषार ठाकुर

(Rahul Gandhi)

(Rahul Gandhi) भानुप्रतापपुर। राहुल गांधी के साथ बस्तर के आदिवासी युवा नेता प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव तुषार ठाकुर भारत जोड़ो अभियान में कदम से कदम मिलाकर चल रहें है,और राहुल जी कों बताया की मैं आपकी इच्छा के अनुरूप ही राजनीति में आया हूं,यह कह कर याद दिलाया की साल 2007 जून में आप उत्तर बस्तर कांकेर जिला में आए थे तब आप युवा कांग्रेस के आदिवासी युवा लीडरों से मिलना चाहते थे उस समय एक भी आदिवासी युवा लीडर नहीं था !

(Rahul Gandhi)  जिससे आप नाराज हो करो सभा से चले गए थे, उस समय मैं NSUI छात्र अध्यक्ष था, तभी मैं जान गया था आप आदिवासी युवाओं को राजनीति में आगे लाना चाहते हैं, इसलिए तब से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश का एकलौता मैं आदिवासी युवा हूं जो संगठन युवा कांग्रेस का 2010 से अब तक 4 चुनाव लड़ चुका हूं !

(Rahul Gandhi)  राहुल गांधी ने बस्तर के युवा आदिवासी नेतृत्व देख बड़ी रुचि के साथ तुषार ठाकुर से बस्तर में आदिवायों के लिए सरकार कैसा कार्य कर रही है,पूछा जिसमे तुषार ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हि आदिवासियों के आर्थिक आधारित वनोपज के मूल्यों को बढ़ाया गया जिससे यहां के आदिवासी अपने हक के मूल्यों पर वनोपज के माल को भेज पा रहे हैं !

(Rahul Gandhi)  आगे राहुल गांधी ने आदिवासियों की जमीन के मामले में भी सवाल किये जिसमें तुषार ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद आदिवासियों की जमीन को वापस दिलाया गया जो पिछले 15 सालों से टाटा संयंत्र के नाम से बीजेपी ने कब्जा करके रखा था, आदिवासियों के आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे को भी तुषार ने राहुल गांधी के सामने रखा है, जिसमें तुषार ठाकुर ने बताया कि सारे ही मुद्दे पर राहुल गांधी की इतनी रुचि देखकर उनको बहुत अच्छा लगा,निश्चित भारत जोड़ो इसी का नाम है !

(Rahul Gandhi)  जिसके लिए राहुल जी पिछले 4 महीने से भारत जोड़ों की अभियान कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकालकर लाखों करोड़ों दिलों को जोड़ा है, तभी छत्तीसगढ़ (बस्तर )की आवाज आज विपक्ष व देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी नेता राहुल गांधी तक पहुंची है, उनके साथ साथ मैं भी भारत जोड़ों यात्रा जम्मू कश्मीर (श्री नगर) तक पूरी रहा हूं, उनके पीछे पीछे आम लोग भारत यात्री के रूप में हमारा भी जगह जगह जब मान सम्मान करते हैं, तब मुझे लगता है !

(Rahul Gandhi)  मैं कांग्रेस पार्टी की यात्रा में नहीं देश जोड़ने की यात्रा में हूँ ,जैसा कि राहुल जी ने भी कहा है यह यात्रा कांग्रेस पार्टी के लिए या चुनाव जीतने के लिए नहीं यह देश को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा है, जिसके लिए वो खुद को इतने कटिबद्ध है कि गुजरात, हिमाचल जैसे बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी इस भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर नहीं गए, उनका कहना था कि चुनाव आते और जाते रहते हैं, इस देश की एकता अखंडता नहीं टूटना चाहिए भारत जोड़ो यात्रा देश की यात्रा है, तुषार ठाकुर ने आगे कहा कि एक भारत छोड़ो यात्रा गोरों के खिलाफ बापू महात्मा गांधी जी ने निकाली थी!

अब राहुल गांधी  ने भारत जोड़ो यात्रा चोरों के खिलाफ निकाली है, क्योंकि दोनों की रणनीति एक ही रही है फूट डालो और राज करो, अंग्रेजों ने भी देश में राज करने के लिए हिंदू मुसलमानों को लड़वाया था, और आज मोदी बीजेपी की सरकार भी यही कर रही है, तुषार ठाकुर ने अंत में कहा कि जिनको डर रहता है वही नफरत भी करते है जो मोदी और बीजेपी को है सत्ता जाने का डर है इसलिए समूचे देश में नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे है,इस ऐतिहासिक क्षण के लिए तुषार ठाकुर ने युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी.श्रीनिवास जी,राष्ट्रीय महासचिव पूर्ण चंद पाढ़ी जी एवं समस्त कांग्रेस पार्टी का हार्दिक आभार व्यक्त किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU