Shri Maharaja Agrasen Jayanti : सक्ती के अग्रवाल सभा द्वारा की गई श्री महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर बैठक

Shri Maharaja Agrasen Jayanti :  सक्ती के अग्रवाल सभा द्वारा की गई श्री महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर बैठक

Shri Maharaja Agrasen Jayanti :  सक्ती ! सक्ती नगर में अग्रवाल सभा द्वारा हर वर्ष मनाए जाने वाले श्री महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर बैठक की गई जिसमें अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं बैठक में उपस्थित समस्त अग्रवाल बंधु द्वारा राजकुमार अग्रवाल (राजू )को अबकी बार अग्रसेन जयंती मनाई जाने की जिम्मेदारी दी गई है !

अग्रसेन जयंती मनाए जाने के लिए अध्यक्ष पद पर राजकुमार अग्रवाल ( राजू) को नियुक्त किया गया है हर वर्ष सक्ती नगर में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है जो नगर के पटरी धर्मशाला से महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाती है नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पटरी धर्मशाला पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होता है .

 

इस शोभायात्रा में नगर के गणमान्य अग्रवाल बंधु शामिल होते हैं और शोभायात्रा में चलने वाले श्रद्धालुओं का नगर में जगह-जगह स्वागत किया जाता है और उन्हें जलपान नगर वासियों द्वारा कराया जाता है अग्रसेन जयंती मनाए जाने के लिए अध्यक्ष बनाए जाने पर राजकुमार अग्रवाल ( राजू) ने कहा अब की बार मुझे जो जिम्मेदारी सौंपीं गई है.

Chhattisgarh Education Department : युक्तियुक्तकरण और आनलाईन अवकाश आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने मुख्यमंत्री और सचिव के नाम ज्ञापन

Shri Maharaja Agrasen Jayanti :  जिसे हमारी टीम के व्दारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर हर संभव प्रयास करेगें कि कार्यक्रम और बृहद रूप से संपन्न हो और नए-नए आयोजन हो इसके लिए हमारे द्वारा शीघ्र टीम बनाई जाएगी जिनके व्दारा निकलने वाले शोभायात्रा एवं अग्रसेन जयंती मनाए जाने के लिए जिम्मेदारी सौंपीं जाएगी श्री महाराजा अग्रसेन जयंती मनाए जाने के लिए बैठक में बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु उपस्थित थे