दिपेश रोहिला
Shri Krishna Janmotsav Pathalgaon : पत्थलगांव में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव
Shri Krishna Janmotsav Pathalgaon : पत्थलगांव। कल सोमवार 26 अगस्त को शहर के श्री श्याम मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा । जिसमे प्रातः से ही मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खुले होंगे। शाम 6 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
जिसके अंतर्गत 8 बजे से ही श्री श्याम सेवा समिति एवं श्री श्याम परिवार द्वारा संदीप शर्मा(कोतबा) एवं राजेश शर्मा(सूरजगढ़ दरबार) की ओर से श्री श्याम के मधुर भजनों से श्रद्धालुओं के मन को मोहित किया जाएगा।
जिसके पश्चात श्री श्याम के भजनों में लीन होने श्याम प्रेमियों को ठीक रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी श्रद्धालु भक्त सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्री श्याम की कृपा प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित हैं।
Shri Krishna Janmotsav Pathalgaon : इस मौके पर मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी की जा सकती है।