Shri Krishna Janmashtami : संस्कार मिलन ही सच्चा महारास है : बी.के. रुक्मणी

Shri Krishna Janmashtami :

उमेश डहरिया

Shri Krishna Janmashtami :  मक्खन अर्थात सत्य ज्ञान का स्वाद जब हमें मिलता है तो हम तृप्त हो जाते है

Shri Krishna Janmashtami :  कोरबा । सतयुग के प्रथम राजकुमार श्री कृष्ण आने वाले है उनके यादगार स्वरूप भारत में ही नहीं पूरे विश्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती हैं।

जन्मोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारतवासी धूमधाम के साथ यह पर्व मनाते हैं। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विश्व स‌द्भावना भवन में भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर बाल श्री कृष्ण की झांकी बनाई गई जों की आकर्षण का केंद्र रहा जिसका दर्शन कर सभी श्रद्धादलुजन भाव विभोर हुए।

Related News

संस्था प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूक्मणी दीदी ने कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाए देते हुए पर्व का आध्यात्मिक अर्थ बताया कि परमात्मा की याद में जब हम खो जाते है तो उनके सुख रूपी आनंद के झुले मे हम झूलने लगते है। और मक्खन अर्थात सत्य ज्ञान का स्वाद जब हमें मिलता है तो हम तृप्त हो जाते है।

जिस प्रकार श्री कृष्ण गोपियों संग महारास करते है उसी प्रकार हमें भी सबके साथ संस्कार मिलन की रास करनी है जहां कई बार बातों को समाया जाता है स्नेह देना मनमुटाव को भुलाना और सभी को परमात्मा की संतान समझते हुए समान भाव से सबके प्रति द्रष्टि रखना। यह रास मिलन करना है जो परमात्मा यर्थात रूप में सिखा रहें है।

PM Janman Yojana : सरगुजा जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लिए सौगात बनी पीएम जनमन योजना 

Shri Krishna Janmashtami : इस संस्कार मिलन से शीघ्र ही नव संसार का निर्माण होगा। सभी श्रद्धालुजनो ने महारास किया। गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सभी ने उमंग उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. के.सी. देबनाथ, कमल कर्माकर, लवलीन गांधी, रशिम शर्मा तथा संस्था परिवार के सभी भाई बहने उपस्थित थे ।

Related News