Shri Krishna Janmashtami Festival Saraipali : आंवलाचक्का में आयोजित कार्यक्रम में हुई शामिल
Shri Krishna Janmashtami Festival Saraipali : सरायपाली ! क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ग्राम आंवलाचक्का में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती नंद ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिनुसार पूजा अर्चना के साथ-साथ आठे कन्हैया के उपवास भी रखा जाता है।
विधायक नंद ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ही है जिन्होंने एक महिला की लाज बताते हुए द्रौपदी की रक्षा की। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण को अर्जुन के सारथी के रूप में दिए उपदेशों को भी ग्रामीणों को विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीणों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी।
Shri Krishna Janmashtami Festival Saraipali : इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, सरपंच आंवला चक्का मोहरसाय यादव,पुष्पक राठिया,मनोज पटेल, जगदीश यादव, राजेंद्र दीप प्यारेलाल चौहान, ओम प्रकाश चौहान, विजय यादव, अनिल चौहान, ताम्रधर चौहान, हीरालाल सिदार, पंकज श्रीवास्तव, रोहन सिदार, मनोहर साय यादव, अर्जुन बसंत, दीपक सिदार, भगत राम चौहान, बिहारी लाल यादव, रामदास चौहान, उचित राम यादव, संतराम सिदार समेत क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।