दिपेश रोहिला
Shri Jagannath Swami temple : श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में नव निर्मित मां लक्ष्मी एवं विमला माता मंदिर का हुआ रत्नमुद कुंभभराई रस्म का आयोजन,बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु
Shri Jagannath Swami temple : दोकड़ा । यहां के मंदिर पारा में नव निर्मित श्री जगन्नाथ स्वामी की मंदिर परिसर में मां लक्ष्मी एवं विमला माता के मंदिर में आज रत्नमुद कुंभ भराई रस्म अदा की गई ,इस धार्मिक कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
गौरतलब है की यहां श्री जगन्नाथ मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है,और पूर्ण होने के कगार पर है,और मंदिर परिसर में ही मां लक्ष्मी एवं विमला माता जी का मंदिर निर्माण किया जा रहा है,
Shri Jagannath Swami temple : जिसका विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए विधिवत नीम के पेड़ की लकड़ी से मां लक्ष्मी एवं विमला जी की मूर्ति बनाई गई,पूजा हवन आरती पश्चात कुंभ भराई का रस्म अदा पुरी हुई।