(Shri Ganesh Vinayak Foundation) 30 सशक्त महिलाओं को नवाजा गया छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान से 

(Shri Ganesh Vinayak Foundation)

(Shri Ganesh Vinayak Foundation) छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान 2023 का आयोजन

(Shri Ganesh Vinayak Foundation) रायपुर। श्री गणेश विनायक फाउंडेशन की ओर से रविवार को छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान समारोह का आयोजन…
इस अवसर पर अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 30 सशक्त महिलाओं छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान से सम्मानित किया गया !

(Shri Ganesh Vinayak Foundation) इस अवसर पर संस्था के प्रेसिडेंट डॉ अनिल गुप्ता ने कहा की ” बहुत हर्ष होता है ये देखते हुए की छोटी छोटी बूंदो से घड़ा भरता है। सामजिक दायित्वो का निर्वाह करते हुए हमने एक कोशिश किया है उन महिलाओं को सम्मानित करने की जिनके छोटी छोटी कोशिश से आज समाज में बदलाव आ रहा है। महिला सशक्तिकरण यही है जहाँ महिलाऐं घर के साथ साथ बाहरी जिम्मेदारी भी बखूभी निभा रही है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व अध्यक्ष बाल सरंक्षण आयोग्य, शताब्दी पांडे ने कहा महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं जरूरत है सभी को अपने को पहचाने और समाज के लिए इसी तरह से बहुमूल्य समय दे मुझे आज महिलाओं को सम्मानित कर बहुत खुशी हो रही है !

डॉ चारुदत्त कलमकार ने कहा की ” हम शुक्रगुज़ार हैं इन महिलाओं का जो छत्तीसगढ़ की माटी को अपने अपने ढंग से सींच रही हैं। ये सिर्फ एक प्रोत्साहन है ताकि और महिलाऐं आगे बढ़कर इस तरह का काम करें।


(Shri Ganesh Vinayak Foundation)  यहां पंडित जवाहर लाल नेहरु द्वारा कहा गया मशहूर वाक्य “लोगों को जगाने के लिये”, महिलाओं का जागृत होना जरुरी है। एक बार जब वो अपना कदम उठा लेती है, परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है। जहाँ महिलाएँ शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से मजबूत हो, वह राज्य और देश जरूर उथान करता है. इसी कथन को ध्यान में रखते हुए , श्री गणेश विनायक फाउंडेशन ने ३० निर्भीक और प्रभावशाली महिलाओं का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति शताब्दी पांडे, पूर्व अध्यक्ष बाल सरंक्षण आयोग्य, छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के रासखानं मीर अली मीर, प्रख्यात कवि , डॉ अनिल गुप्ता , अध्यक्ष श्री गणेश विनायक फाउंडेशन एवं डॉ चारुदत्त कलमकार , सेक्रेटरी श्री गणेश विनायक फाउंडेशन के हांथो इन महिलाओ को सम्मान प्रदान किया गया।

इनकों किया गया सम्मानित

(Shri Ganesh Vinayak Foundation) छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान हर्षा साहू , वर्णिका शर्मा ,आमना मीर अली , उर्मिला नाद पानिकर , मनीषा अग्रवाल, शिल्पी गोयल , सुभांगी आप्टे , सुनीता चंसोरिया , आरती उपाध्या , मधु यादव , पद्मा शर्मा , विद्या राजपूत , डॉक्टर भैरवी वैष्णव , पल्लवी पांडेय , सरोज पांडेय , चंद्रकांता ओसवाल, कंचन पुसदकर, परम चंडोक , राखी बैद , सुरभि सिंह , लक्मी कुमार , सरिता दुबे , प्रियंका अग्रवाल गुप्ता, रजनी ठाकुर , दिव्या दुबे , रचना नितेश , आकृति अग्रवाल, दिव्या पटेल, सुदेशना रुहान को दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU