हिमांशु/प्रदेश मे जरूरत मंद तक मुफ्त और रियायत दर मे अनाज पहुंचें इसके लिये सरकार नें सरकारी सोसायटी से अनाज का वितरण कर रही… दूसरी ओर ऐसे गरीबो और जरूरत मंद के अनाज मे डाका डालकर हेरा फेरी करने का मामला राजधानी मे सामने आया है… बह्रहाल मामले मे खाद्य विभाग की टीम और रिकवरी और क़ानून के तहत कारवाई करने पुलिस जुटी हुई है…
दरअसल जरूरतमंदों के लिए सरकार सस्ते में चावल दे रही हैं, लेकिन यह कई हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रही है। कई दुकानदार इसे डकारनें मे लगे हैं। हितग्राहियों को कभी राशन दुकान में स्टॉक नहीं होने, तो कभी सर्वर फेल होने का बहाना करके दफा कर देते हैं। इससे कई हितग्राही चावल व अन्य सामग्री नहीं ले पाते हैं। इसी तरह की गड़बड़ी करने वाले एक दुकानदार के खिलाफ धरसींवा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक धरसींवा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान आईडी क्रमांक 442001002 में राशन गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मई 2016 से मार्च 2024 तक अलग-अलग माह में चावल, नमक, शक्कर आदि के वितरण में भारी गड़बड़ी पाई गई है। हितग्राहियों को बांटने के लिए मिले चावल, नमक, शक्कर आदि सहित कुल 82 लाख 8 हजार 651.66 रुपए के राशन का गबन किया गया था।
इस मामले में राशन दुकान संचालक इमदाद खान और अमन निर्मलकर को कई बार नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। आरआरसी नोटिस आदि भी भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद खाद्य अधिकारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धरसींवा थाने में अपराध दर्ज कराया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज किया है। दुकान निलंबन की भी कार्रवाई की गई है।