लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के दोदा खेड़ा जलालपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां दो सगी बहनों ने अपने पालतू कुत्ते की लंबी बीमारी से उत्पन्न सदमे के कारण फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान कैलाश सिंह की पुत्रियों राधा सिंह (24) और जिया सिंह (22) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, परिवार का पालतू कुत्ता ‘टोनी’ पिछले एक महीने से गंभीर रूप से बीमार था। लगातार इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। दोनों बहनें कुत्ते से बेहद लगाव रखती थीं और उसकी बिगड़ती स्थिति सहन नहीं कर पा रही थीं। इससे वे गहरे अवसाद में चली गई थीं।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे दोनों बहनों को दुकान से सामान लाने भेजा गया था। लौटने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे जमीन पर गिर पड़ीं। आशंका है कि उन्होंने फिनाइल का सेवन किया था। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।