Shivrinarayan Police Station : विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में गुम बालक बालिकाओं की पतासाजी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं
Shivrinarayan Police Station : शिवरीनारायण ! शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के एक पीड़िता दिनांक 13.12.22 को घर पर नही मिलने से आप पास पता किया पता नही चलने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 402/2022 धारा 363 भादवि. कामय कर विवेचना में लिया गया था।
इसी प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के एक पीड़िता दिनांक 04.03.24 को सुबह 11 बजे घर से दुकान के लिए निकली थी जो वापस नही आने से आस पास पता कियें, पता नही चलने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 122/2024 धारा 363 भादवि. कामय कर विवेचना में लिया गया था।
अपहृत बालिका के उपर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में गुम बालिकाओं का थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में दो अलग अलग प्रकरण में गुम अपहृता बालिका को बरामद किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 366, 376 (2) एन भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है।
दोनो अलग-अलग प्रकरण में एक- एक आरोपी 01 लखन लाल साहू उम्र 31 साल निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण 02. अर्जुन रात्रे उम्र 20 साल निवासी लोहर्सी थाना शिवरीनारायण को पकड़ा गया है जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कियें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 03.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Shivrinarayan Police Station : उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि जयरघुनंदन मार्बल, सउनि नीलमणी कुसुम, प्रआर किशोर दीवान, सतीश राणा, आर. श्रीकांत सिंह, विकाश शर्मा, विवेक ठाकुर, शिव कुमार कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।