Shivpuran story : शिवपुराण कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान आशुतोष के सहज और सरल हृदय रूप का किया वर्णन

Shivpuran story :

Shivpuran story  भगवान आशुतोष के सहज और सरल हृदय रूप का किया वर्णन

Shivpuran story  बलौदाबाजार – भगवान आशुतोष से दिल से जुड़े विश्वास करे मनोरथ पूरा अवश्य होगा पंडित प्रदीप मिश्रा जिस बलौदाबाजार के ग्राम कोकडी मे आयोजित शिवपुराण कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान आशुतोष के सहज और सरल हृदय रूप का वर्णन किया.

https://fb.watch/hOub5-fh0s/?mibextid=RUbZ1f

कहा कि घड़ी हम बांधते हैं पर समय को हम नही बदल सकते पर व्यक्ति के अच्छे बोल ,अच्छे विचार ,अच्छा कर्म भगवान के प्रति श्रद्धा आपके समय को बदल देता है . उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित ग्राम कोकड़ी बलौदाबाजार भाटापारा वालो का सौभाग्य का दिन है और मैं भी सौभाग्यशाली हूँ कि नववर्ष का शुभारंभ हम और आप भगवान शिव की आराधना ,शिव कथामहापुरण के श्रवण के साथ कर रहे है अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ग्राम कोकड़ी में रामु जायसवाल परिवार को सौभाग्यशाली बताया और कहा जिनके माता पिता संस्कारी होते है उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त होता है .


Shivpuran story  लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे बताया कि उक्त कथा आशुतोष शिव महापुराण का वाचन किया जा रहा है ,आशुतोष का अर्थ शीघ्र प्रसन्न होने वाला होता है। देवो के साथ सभी दानवों ने भी भगवान शिव की स्तुति की है सभी युगों में दानवो ने कभी भगवान शिव से दुश्मनी नही की न ही भगवान शिव ने दानवो सहित किसी प्राणी के साथ विपरीत भाव नही रखा इसलिए भगवान शिव सभी प्राणियों के लिए प्रिय एवं पूजनीय है इसलिए भगवान शिव आशुतोष कहलाये ।

Shivpuran story  अगर कोई व्यक्ति भगवान शिव के आशुतोष स्वरूप का स्मरण कर भगवान शिव की अर्चना करता है तो उस व्यक्ति के सारे मन के द्वेष समाप्त हो जाते हैं ,आज जगत के सभी प्राणियों को भी भगवान शिव के आशुतोष स्वरूप का अनुसरण करना चाहिए ।

जीवन में जब उलझन पैदा हो रही हो ,जीवन मिलने के बाद भी उलझनों में वृद्धि हो रही हो तो मनुष्य को भगवान शिव के आशुतोष नाम का उच्चारण एवं स्मरण करना चाहिए ।

हर मनुष्य को भगवान को उनके स्वरूप को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ।अपने व्यवसाय ,दिनचर्या में जब सेवा एवं सहयोग को जोड़ देंगे तो भगवान शिव जो आपको देंगे उसकी कल्पना आप नही कर पाएंगे ।महाराज ने भगवान शिव के आशुतोष स्वरूप विभिन्न कथाओं का वाचन किया।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच आगमन एवं व्यासपीठ विराजित होने पर आयोजक परिवार के रामु जायसवाल ,कृष्ण कुमार जायसवाल , वेणु शंकर जायसवाल ,रमेश जायसवाल ने सपरिवार व्यासपीठ में स्वागत एवं सम्मान किया ।उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट एवं हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया महाराज प्रदीप मिश्रा ने भी अभिवादन स्वीकार किया एवं आयोजक परिवार सहित बलौदाबाजार ,छत्तीसगढ़ के आयोजन की खूब सराहना किया ।

Shivpuran story  मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे अपार जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए आगे बताया कि जैसे नारियल पेड़ अपने अनुकूल भूमि पर उगती और पोषित होती है उसी प्रकार महादेव के प्रति जिसकी अकाट्य श्रद्धा होती है,माता पिता के संस्कार उच्च होते है ,अच्छे कर्म होते हैं उन्हीं व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा ,एवं भक्ति प्राप्त होती है ।

Threats to kill जान से मारने की धमकी, 45 लाख रु की फिरौती मांगने के आरोप में मां-बेटे सहित तीन गिरफ्तार

Shivpuran story  जब दुनिया में धर्म का नाश होता है तब शिव आगे आकर धर्म की ,लोगो की रक्षा करते हैं आज शिव की कृपा से मैं शिव कथामहापुरण का वाचन कर रहा हूँ ।शिव की विशेष कृपा से आज हर मंदिर में भीड़ लगी हुई जो मंदिर में जानवरों की उपस्थिति रहती थी धूल जमी हुई थी वो मंदिर में लोग एक लोटा जल लेकर भगवान शिव की स्तुति कर रहे हैं ,धर्म का अनुसरण कर रहे हैं ये सब मेरे देवादि देव भगवान शिव की विशेष कृपा का प्रमाण है।

1 thought on “Shivpuran story : शिवपुराण कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान आशुतोष के सहज और सरल हृदय रूप का किया वर्णन”

  1. Pingback: Charama news today : 20 वर्षों तक देश की सेवा करने वाले जवान संजीव शांडिल्य का भव्य स्वागत - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU