Shivnath Sahitya Dhara Samman 1. डोंगरगांव में आयोजित समारोह में हुआ सम्मान
2. इंदिरा कला संगीत वि.वि. में हिंदी विभागाध्यक्ष है डॉ. राजन

Shivnath Sahitya Dhara Samman खैरागढ़. स्थानीय इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत प्रोफेसर डॉ. राजन यादव को डोंगरगांव में 18 सितम्बर गुरुवार को ” शिवनाथ साहित्य धारा सम्मान “से नवाजा गया.
Shivnath Sahitya Dhara Samman जानकारी अनुसार 18 सितम्बर को शिवनाथ साहित्यधारा समिति डोंगरगांव द्वारा आयोजित सन 2022 नवम स्थापना दिवस समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन में क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू व जयश्री साहू के आतिथ्य में प्रो. राजन यादव सम्मानित हुये.
तीन सत्रों में विभक्त इस अधिवेशन के परिचर्चा सत्र में “छत्तीसगढ़ी संस्कृति में सामाजिक समरसता “विषय के मुख्य वक्ता वरिष्ठ लोककला विद् डॉ. पीसीलाल यादव गंडई थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. राजन यादव ने की वही आधार व्यक्तव्य गोवर्धन परतेती व महेन्द्र बघेल ने दिया.
कार्यक्रम के तृतीय सत्र में विराट कवि सम्मेलन में शशांक यादव, डॉ. कमलेश शर्मा, राजकुमार मसखरे, डॉ.सियाराम साहू, लच्छू यादव गंडई, मानस साहू मणि व प्रो. राजन यादव सहित भिलाई राजनांदगांव से आये अन्य कवियों ने भी कविता पाठ किया.
Jagdalpur news प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता – कवासी लखमा
पूरे आयोजन को सफल बनाने में कवि वीरेन्द्र तिवारी वीरू व महेन्द्र बघेल सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों का भी सराहनीय योगदान रहा.