Jagdalpur news प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता – कवासी लखमा

Jagdalpur news in hindi

jagdalpur news in hind मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस भवन में ली नेताओं कार्यकर्ताओं की बैठक

Jagdalpur news in hindi जगदलपुर। प्रदेश के आबकारी एवं उधोग मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस भवन ( राजीव भवन ) में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर / ग्रामीण की संयुक्त बैठक लेकर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रूबरू हुए तथा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रण प्राण से जुट जाने का आह्वान किया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

कार्यकर्ताओं की समस्याओं से रूबरू हुए कवासी लखमा

Jagdalpur news in hindi इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

Jagdalpur news in hindi इस अवसर पर उपस्थित नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का महत्व समझाते हुए कहा कि आज जमाना सोशल मीडिया का है हर कार्यकर्ता आज सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और जनता भी सोशल मीडिया पर है।

सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर रही है पूरे देश में छत्तीसगढ़ की इकलौती सरकार है जो छत्तीसगढ़ में धान का मूल्य सबसे अधिक दे रही है।

Jagdalpur news in hindi इस वर्ष धान का मुल्य 2640 हो गया है राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना के माध्यम से भूमिहीन किसानों को सात हजार रुपए प्रदान की जा रही है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से हमारी सरकार गोबर तथा गोमूत्र की खरीदी कर रही है, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए एक लाख रुपए प्रति वर्ष प्रदान की जा रही है।

Jagdalpur news in hindi मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से घर घर तक आवश्यक दस्तावेज पहुंचाया जा रहा है एवं खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के माध्यम से स्वास्थ के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे की हम 2023 के विधानसभा चुनावों में भी अभूतपूर्व बहुमत से सरकार बनाने में सफल होंगे।

Bastar Mati Putra बस्तर माटी पुत्र वीर शहीद वीर गुंडाघूर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य समेत जनप्रतिनिधी ,ब्लाक अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU