Shivnath River : शिवनाथ नदी में घटना के बाद 100 साल पुराना पुल बंद

Shivnath River :

Shivnath River एशियन न्यूज पर खबर चलने के बाद सौ साल पुराना पुल बंद

 

Shivnath River :  दुर्ग !  शिवनाथ नदी में हुई घटना की खबर एशियन न्यूज में चलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। और प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेते हुए शिवनाथ नदी पर बने 100 साल पुराने पुल को बंद कर दिया है। दरअसल देर रात 3 बजे के लगभग राजनांदगांव की ओर से आने वाली एक पिकअप वाहन शिवनाथ नदी के छोटे पुल से दुर्ग की ओर आ रही थी।

Shivnath River :  इसी बीच वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन नदी में गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 सहित पुलगांव थाने में सूचना दी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को एक्टिव किया गया और एसडीआरएफ की टीम के कमांडेंट नागेंद्र सिंह अपने 32 लोगों की टीम के साथ शिवनाथ नदी तट पर पहुंचे। जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गाड़ी मिल गई।

Assembly elections : विधानसभा चुनाव के पहले PM मोदी का छत्तीसगढ़ आना तय, देखिये VIDEO

जिसे रस्सी से खींचकर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन रस्सी टूट गई तब ऐसी अवस्था में क्रेन बुलाया गया और क्रेन की मदद से पिकअप वाहन को बाहर निकाला गया। हमने इस खबर को प्रमुखता से एशियन न्यूज पर दिखाया था।

जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुराने पुल को एक बड़ा गार्डर लगाकर बंद कर दिया है। और अंग्रेजो के जमाने में बने इस पुल पर आवाजाही में पूरी तरह से रोक लगा दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU