Dantewada 5 वीं अनुसूची पेसा लगे क्षेत्रों से आरक्षित सीटों से चुने गए सांसद विधायकों की अनदेखी : पंत

Dantewada

Dantewada 5 वीं अनुसूची पेसा लगे क्षेत्रों से आरक्षित सीटों से चुने गए सांसद विधायकों की अनदेखी : पंत

 

Dantewada  दंतेवाड़ा !  भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत ने प्रेस नोट जारी कर पांचवी अनुसूची पेसा लगे आरक्षित सीटों से एवं राजनीति पार्टियों के टिक से चुनाव लड़ने वाले के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की है।

Dantewada  आरक्षित सीटों से चुने गए सांसद विधायकों का नाकामी के कारण 5वी अनुसूची पेसा क्षेत्रों में सरकार जानबूझकर विकास नही करवाना चाहती ,जितने भी शासन एवं प्रशासनिक लेवल के शासकीय विभाग है ।उन विभागों में 5वी अनुसूची नियम कहता है इस पेसा क्षेत्र में जितने भी शासकीय विभाग है ।क्वालिफिकेशन के आधार पर चपरासी से लेकर क्लेक्टर तक उच्चस्तरीय छान बिन जाति प्रमाण पत्र के आधार पर मूलनिवासी प्रमाण पत्र द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों की जिला स्तरीय कार्यलयों में लोकल के आधार पर पदस्त हो ।एवं नये भर्ती प्रक्रिया भी प्रारंभ किया जाये।ऐसा नियम कहता है ।लेकिन सरकार जानबूझकर कर संवैधानिक नियम का पालन न कर देश द्रोही का परिचय देने जैसा प्रतीत कर रही है?

Shivnath River : शिवनाथ नदी में घटना के बाद 100 साल पुराना पुल बंद

वर्तमान में जितने भी पदस्त बस्तर संभाग पेसा क्षेत्रों में सामान्य क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रत्येक जिले में पदस्त किये है उन्हें तत्काल सामान्य क्षेत्र में स्थानांतरण किया जाये एवं प्रथम श्रेणी के अधिकारी अनुसूचित जन जाति वर्ग के किसी भी प्रांत के हो उन्हें ही पेसा जिलों में क्लेक्टर या जिला सीईओ के पद पर पदस्त किया जाये। और उन जिला स्तर के अधिकारी जो अनुसूचित जन जाति वर्ग के कार्यक्षमता पदोन्नति योगता क्षमता के आधार पर उन लोगों का प्रथम श्रेणी के आधार पर क्लेक्टर के पद पर पदस्त हो।

इस तरह के अधिकारी लोकल स्तर पर पदस्त रहेगें तो भ्रष्टाचारी पर पूर्ण रूप से लगाम रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU