अखंड ब्राह्मण समाज की नई अध्यक्ष चुनी गईं शिवानी शर्मा, भाटापारा में महिलाओं ने जोरदार स्वागत कर दी बधाई

भाटापारा: श्री आदि गौड ब्राह्मण समाज महिला शाखा की पूर्व उपाध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय चेयरमैन और विप्र फाउंडेशन की प्रदेश मार्गदर्शिका शिवानी शर्मा को अखंड ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष बनाया गया है। इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने पर श्री आदि गौड ब्राह्मण समाज महिला शाखा की अध्यक्ष बबीता भृगु के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

शहर के एक निजी होटल में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के दौरान बबीता भृगु ने कहा कि यह पूरे समाज के लिए बड़े गर्व की बात है कि एक योग्य और कर्मठ महिला को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि शिवानी शर्मा पहले भी समाज में उपाध्यक्ष के पद पर रहकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। महिलाओं को एकजुट करने और उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका हमेशा अग्रणी रही है।

बबीता भृगु ने विश्वास जताया कि अखंड ब्राह्मण समाज की सभी महिलाएं पूरी एकजुटता के साथ अपनी नई अध्यक्ष का सहयोग करेंगी, ताकि शिवानी शर्मा अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि शिवानी शर्मा न केवल अपने पद के साथ न्याय करेंगी, बल्कि विभिन्न समाजों की महिलाओं के बीच अपने समाज का मान-सम्मान भी बढ़ाएंगी।

इस सम्मान समारोह से अभिभूत होकर शिवानी शर्मा ने उपस्थित सभी सामाजिक महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने शिवानी शर्मा को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके नए कार्यकाल के लिए बधाई दी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *