(Shivam Sundaram Anand Mela) ब्रम्हाकुमारी संस्था के द्वारा आयोजित सत्यम शिवम सुंदरम आंनद मेले में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

(Shivam Sundaram Anand Mela)

उमेश कुमार डहरिया

(Shivam Sundaram Anand Mela) ब्रम्हाकुमारी संस्था के द्वारा आयोजित सत्यम शिवम सुंदरम आंनद मेले में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


(Shivam Sundaram Anand Mela) कोरबा। धर्म ही है एक दूसरे का सहयोग करना और रक्तदान करना यह तो सबसे बड़ी सेवा है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा अक्षय हॉस्पिटल वह बिलासा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सीएसईबी फुटबॉल मैदान में सत्यम शिवम सुंदरम आनंद मेले के तीसरे दिन शिविर आयोजित किया गया जा विशेष रूप से महापौर राज किशोर प्रसाद वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर जयपाल सिंह पार्षद अनुराग जयसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया !

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/143323/bigg-boss-16s-silbatta-girl-will-be-seen-in-lock-up-season-2/

(Shivam Sundaram Anand Mela)  शिविर में राज किशोर प्रसाद ने कहा दानदाता द्वारा रक्त देने की भावना यह मानवता की सेवा में मिसाल है जो सदैव लोगों के काम आती रहेगी साथ ही उन्होंने इस शिविर के माध्यम से लोगों को रक्तदान की भावना को जागृत करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था का साधुवाद किया डॉक्टर जयपाल सिंह ने शिविर में अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की तथा रक्त दाताओं को इस श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाइयां दी !

(Breaking Cricket IPL) गुजरात,चेन्नई मुकाबले से आईपीएल का मचेगा धमाल

(Shivam Sundaram Anand Mela)  डॉक्टर संजय अग्रवाल ने बताया समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होते रहे जिससे आपातकालीन स्थिति में लोगों को रक्त के लिए भटकना ना पड़े यह क्या नाम बता दिया हां कोचिंग के समस्त जीत लिया था बिलासा ब्लड बैंक ने भी रक्तदान शिविर में अपनी विशेष भूमिका निभाई और कहा यह ऐसी सेवा जिसमें निस्वार्थ भाव भरा होता है बताया कि एक बार रक्तदान करने से 3 व्यक्तियों की मदद की जा सकती है !

(Shivam Sundaram Anand Mela)
(Shivam Sundaram Anand Mela) ब्रम्हाकुमारी संस्था के द्वारा आयोजित सत्यम शिवम सुंदरम आंनद मेले में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर देवनाथ पार्षद अनुराग जायसवाल बड़ी संख्या में भाई बहनों की उपस्थिति रही इसी भीड़ में लोगों ने उत्साहित होकर रक्तदान कर जनकल्याण के कार्य में सहयोग दिया रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया दीपक साहू कमल ने भी शिविर में अपना विशेष योगदान देकर इसे सफल बनाया !

1 thought on “(Shivam Sundaram Anand Mela) ब्रम्हाकुमारी संस्था के द्वारा आयोजित सत्यम शिवम सुंदरम आंनद मेले में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन”

  1. Pingback: (Fast bowler Mohammed Shami) अनुशासित गेंदबाज किसी भी पिच पर हासिल कर सकता है सफलता - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU