(Shiva Mahapuran story) शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

(Shiva Mahapuran story)

(Shiva Mahapuran story) शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत


(Shiva Mahapuran story) सक्ती ! छत्तीसगढ विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंचे तुर्री धाम जहां डॉक्टर चरणदास महंत के द्वारा तुर्री धाम शिव मंदिर में भगवान शिव शंकर का जल अभिषेक पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए मांगा भगवान भोलेनाथ से मांगा आशीर्वाद पूजा अर्चना पश्चात आयोजित शिव महापुराण कथा के वेदव्यास की पूजा अर्चना कर तीसरे दिन की कथा श्रवण करते हुए कहा कि भगवान शिव आशुतोष है और वही विश्व के नाथ भी हैं , कहते हुए !

(Shiva Mahapuran story) उन्होंने सभी कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान भोलेनाथ देवों के देव महादेव हैं और इनकी भक्ति करने वाला व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है और उसे किसी प्रकार की भी ग्रह बाधा छू नहीं सकती आप सभी भगवान भोलेनाथ का कथा श्रवण करें और अपने जीवन को संवारे व्यासपीठ से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य आचार्य राजेंद्र शर्मा ने भगवान आशुतोष की कथा सुनाते हुए सभी श्रद्धालुओं को कहा कि भगवान शिव साक्षात कल्याण के स्वरूप है l

 इनकी कृपा से ही वासना का विनाश होता है , और काम तो भगवान भोलेनाथ को छू नहीं सकता , क्योंकि उसे जलना और मरना भी पड़ता है l तुर्री धाम में आयोजित विशाल शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने व्यासपीठ से यह बातें कहीं l आचार्य द्वारा दक्ष यज्ञ वृतांत की कथा का विस्तार से वर्णन कर बताया गया की आशा ही दुख का कारण बन जाता है जब वह निराशा में बदल जाती है l भोलेनाथ की धर्मपत्नी देवी सती को निराशा के कारण अग्नि कुंड में कूद कर अपनी जान गंवानी पड़ी l


 तुर्री धाम में प्रथम बार आयोजित सार्वजनिक शिव महापुराण कथा महोत्सव में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा कथा श्रवण करते हुए आयोजक महाकाल सेवा समिती के लिए मंगल कामना की गई , l शिव महापुराण कथा महोत्सव के आयोजक महाकाल जन सेवा समिति द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किय तुर्री धाम पर्यटन क्षेत्र में आयोजित शिव महापुराण कथा का लाभ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं को प्राप्त हो रहा है और आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रोता उमड़ रहे हैं सभी के लिए भंडारा और प्रसाद की व्यवस्था की गई है l

यज्ञ के विद्वान आचार्य एवं संगीत आचार्यों के द्वारा वेद मंत्रोच्चार एवं मधुर संकीर्तन तथा जीवंत झांकियां प्रस्तुत कर भक्तगण श्रोताओं का मन मोह लिया !

(Shiva Mahapuran story) तीसरे दिन की कथा श्रवण करने हेतु विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल , घनश्याम पांडे अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगंबर चौबे , अलका जायसवाल , महिला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन , उप जेल सन्दर्शक उगेन्द्र अग्रवाल मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू अग्रवाल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर, मनोज जायसवाल राजीव जायसवाल सुशील अग्रवाल बंटी रथ राम पटेल भुरु अग्रवाल बंशीधर खांडे डॉक्टर हरे कृष्णा देवांगन , कन्हैया कुसुम राठौर , दिनेश्वरी साहू , कृष्ण कुमार रुक्मणी , परमेश्वर मंजू राठौर एवं सैकड़ों श्रोता उपस्थित थे l कथा महोत्सव के मुख्य यजमान श्रीमती मेनका रूपेश जायसवाल एवं महाकाल जन सेवा समिति तुर्री धाम द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने हेतु आग्रह किया गया है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU