Shiva Mahapuran in Bemetara बेमेतरा शहर हुआ शिवमय, श्रद्धालुओं का उमड़ा अपार भीड़

Shiva Mahapuran in Bemetara

Shiva Mahapuran in Bemetara बेमेतरा शहर हुआ शिवमय, श्रद्धालुओं का उमड़ा अपार भीड़

Shiva Mahapuran in Bemetara
Shiva Mahapuran in Bemetara बेमेतरा शहर हुआ शिवमय, श्रद्धालुओं का उमड़ा अपार भीड़

Shiva Mahapuran in Bemetara बेमेतरा। कृषि उपज मंडी प्राँगण में 19 अगस्त से 26 अगस्त प्रतिदिन 1बजे से 5 बजे तक चल रही हरि लीलामृत सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिव्य सवा लाख पार्थिवेश्वर महारुद्राभिषेक एवं संगीतमय श्री शिव महापुराण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचिका बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि जी वृंदावन धाम यूपी के द्वारा की जा रही है !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Shiva Mahapuran in Bemetara  जिसका बेमेतरा जिला/शहर सहित अन्य स्थानों से भी भगवान श्री शिव पुराण कथा श्रवण करने भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुँच रहे हैं कथा का आज दूसरा दिन रहा जिससे दीदी जी ने श्री शिव पुराण कथा को विस्तार से बताया भगवान शिव शंकर जी भोले भंडारी है शिव जी इतने भोले हैं कि अपने साथ साथ अपने पूरे परिवार की पूजा कराते हैं !

Shiva Mahapuran in Bemetara भगवान गणेश जी के नाम से पिता शिव जी को जानते हैं आदि शक्ति जगदम्बा पार्वती माता के नाम पति शिव जी मानते हैं दुनिया मे इनके सिवाय और कोई दूसरा देवता नहीं है जिनके पुत्र के कारण पिता को जाना जाता है !

Shiva Mahapuran in Bemetara शिव पुराण कथा में पूज्य दीदी जी ने बताया कि श्री शिव पुराण की कथा जो मनुष्य पूरे 7 दिन लगातार सुनता है उसे भगवान शिव मंदिर बनाने के पुण्य मिलता है शिव पुराण में लिखा है जो व्यक्ति 12 ज्योतिर्लिंग का नाम जपता है उसे शिव पुराण कथा सुनने का लाभ मिलता है जो व्यक्ति अपने बुजुर्ग माता पिता को ज्यातिर्लिग का दर्शन पूजन करता है !

Shiva Mahapuran in Bemetara उसे शिव पुराण का लाभ फल मिलता है देश के सभी जगहों पर स्थित 12 ज्योतिर्लिंग,52 शक्तिपीठ,4 मठों,9आदिशक्ति स्वरूपा माताओं के वर्णन किया श्रद्धालूगण संगीतमय शिव पुराण कथा का श्रवण कर भाव विभोर कर नृत्य कर झूमते रहे दीदी जी के आगमन पर कथा शुरुआत में व्यासपीठ पर स्वागत सम्मान पूजन शहर के प्रबुद्वजनों द्वारा किया गया !

Political journey of PM Modi : सीएम से लेकर पीएम तक नरेंद्र मोदी के 20 वर्षों का राजनीतिक सफर पूरा होने पर modi@20 का विमोचन

Shiva Mahapuran in Bemetara कथा समाप्ति पश्चात भी शहर के गणमान्य नागरिक,समिति के सदस्य, दानदाताओं के द्वारा दीदी व व्यासपीठ का पूजन स्वागत सम्मान किये जिसमें प्रमुख रूप से विजय सिन्हा,हर्षवर्धन तिवारी,योगेश तिवारी,राजा पाण्डेय,नीतू कोठरी,वर्षा गौतम,पुर्णिमा पटेल,सुरेश पटेल,राजेश शर्मा,विकास तम्बोली,राजेन्द्र खुराना,राकेश मोहन शर्मा,तुषार साहू,राकेश शर्मा,सुनील नामदेव,विक्की पटेल दिलीप पटेल गिरीश ग्वेल शुभम तिवारी,शिवम सीतिवारी,अजय मिश्रा,घनश्याम सुखवानी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU