हैदराबाद। तेलुगु सिनेमा जगत में शोक की लहर है. प्रसिद्ध गीतकार, पटकथा लेखक और निर्देशक शिव शक्ति दत्ता का सोमवार रात 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उनके निधन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. फेमस स्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने उनके निधन पर दुख जताया.

साहित्य और सिनेमा को अमूल्य योगदान
शिव शक्ति दत्ता ने अपने करियर में ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘मगधीरा’, ‘राजन्ना’ और ‘श्रीरामदासु’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गीत लिखकर तेलुगु सिनेमा को समृद्ध किया। उनके गीतों में पौराणिकता, भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती थी।
– ‘साहोरे बाहुबली’, ‘रामम राघवम’, ‘ममता थल्ली’ और ‘अम्मा अवनी’ जैसे गीत आज भी श्रोताओं के दिलों में जिंदा हैं।
– उन्होंने न केवल गीत लेखन, बल्कि फिल्म निर्देशन और पटकथा लेखन में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
– उनकी निर्देशित फिल्म ‘चंद्रहास’ और नागार्जुन अभिनीत ‘जानकी रामुडु’ की कहानी उनके सशक्त लेखन का उदाहरण हैं।

फिल्मी परिवार से गहरा नाता
शिव शक्ति दत्ता का परिवार भारतीय सिनेमा के स्तंभों में से एक है:
– उनके बेटे एमएम कीरवानी (ऑस्कर विजेता संगीतकार)

– भतीजे एसएस राजामौली (मशहूर फिल्म निर्देशक)

– भाई वी विजयेंद्र प्रसाद (प्रसिद्ध पटकथा लेखक)
– दूसरे बेटे कल्याणी मलिक (संगीतकार)
– भतीजी एमएम श्रीलेखा (मशहूर गायिका)
सेलेब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन पर पवन कल्याण समेत कई हस्तियों ने शोक जताया:
> “शिव शक्ति दत्ता जी कला और साहित्य के सच्चे साधक थे। उनके गीतों में संस्कृत और तेलुगु का अद्भुत संगम था। कीरवानी गारू और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” – पवन कल्याण
