Shri ram friends circle abhanpur : श्रीराम मित्र मंडली एवं शिवशक्ति सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में मार्च में होगा शिव महापुराण कथा, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम तय

Shri ram friends circle abhanpur :

Shri ram friends circle abhanpur :  श्रीराम मित्र मंडली एवं शिवशक्ति सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में मार्च में होगा शिव महापुराण कथा

 

 

Shri ram friends circle abhanpur :  अभनपुर | श्रीराम मित्र मंडली अभनपुर एवं शिव शक्ति सत्संग सेवा समिति खोरपा के तत्वाधान में आगामी 23 मार्च से 29 मार्च 2025 तक श्री शिव महापुराण कथा स्थान एनआईटी मैदान भरेंगाभाटा (खोरपा ) अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम तय हुआ है ।

जिसके लिए दोनों समिति के लगभग 40 सदस्यों द्वारा यह कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति पूर्णत जुट चुके हैं । इस परिपेक्ष में आज अभनपुर में बैठक आहूत की गई थी जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।

आज कोर कमेटी का गठन हुआ । इस कार्यक्रम में खोरपा एवं अभनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव खोरपा,भटगांव ,भरेगा, ढोढरा, पाटन , भखारा के लोग भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं ।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया और सार्थक निर्णय भी ली गई जिसमें कथा स्थल की अनुमति तथा सीहोर जाकर कथा वाचक से भेंट कर कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा करना कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था से लेकर भजन एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर के भी चर्चा की गई ।

School sports competition : संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में महासमुंद बना विजेता

Shri ram friends circle abhanpur : इस बैठक में समाजसेवक ईश्वर पटेल,बीएस ठाकुर सर ,ओम प्रकाश साहू, विनोद ठाकुर, रूमन लाल साहू /संतोषी साहू ,रामा साहू , राजेश साहू , संदीप यादव , टेकेश कुमार साहू/रामेश्वरी साहू , जितेन्द्र सिन्हा, रामसेवक साहू, संतोष यादव , कन्हैया चेलक , उधो राम साहू , नेमीचंद सिंह , महेश साहू , गोवर्धन साहू , नरेंद्र साहू , राजकुमार , रमन साहू , विजय सिंह राम साहू , राजेश साहू, कुमारी साहू , ज्ञानेश्वरी साहू , लोकेश्वरी साहू , मालती साहू ,नीलिमा साहू ,सरोज साहू सहित सदस्यो की उपस्थिती रही ।