Share Market शेयर बाजार में तेजी के बदौलत रुपये में 43 पैसे की तेजी

Share Market

Share Market शेयर बाजार में तेजी के बदौलत रुपये में 43 पैसे की तेजी

Share Market मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी को बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 43 पैसे मजबूत होकर 81.92 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Share Marke इसी तरह पिछले कारोबारी दिवस रुपया 53 पैसे की तेजी लेकर 82.35 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

Share Marke कारोबार की शुरुआत में रुपया 21 पैसे की बढ़त लेकर 82.14 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बिकवाली से समर्थन पाकर 81.87 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि लिवाली के दबाव में यह 82.32 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 82.35 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 43 पैसे मजबूत होकर 81.92 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Share Marke विश्लेषकों के अनुसार, चीन के कोविड प्रतिबंध को पूरी तरह से समाप्त करने से इंकार करने की वजह से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आई है, जिससे रुपये को समर्थन मिला है। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रहने से रुपये को बल मिला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU