Shardiya Navratri : शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, सुविधा के लिये मार्ग किया गया परिवर्तित, देखिये VIDEO 

Shardiya Navratri :

Shardiya Navratri :  सुविधा के लिये मार्ग किया गया परिवर्तित 

 

 

Shardiya Navratri :  दंतेवाड़ा !  शारदीय नवरात्रि इस वर्ष 15 अक्टूबर रविवार से शुरू हो रही है जिस दौरान दन्तेवाड़ा के आसपास से एवं राज्यभर से श्रद्धालुगण मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिये यहां आते है। इस दौरान पैदल यात्रियों का भी भारी संख्या में आवागमन होता है। काफी संख्या में आवागमन होने से यातायात पर दबाव भी बना रहता है। जिसे देखते हुये यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा ने भी तैयारियां कर ली है। श्रद्धालुओं को दर्शन करने व पैदल यात्रियों को इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस हेतु भारी वाहनों का (यात्री बस सहीत) दन्तेवाड़ा शहर में प्रवेश 24 घंटे निषेध कर दिया गया है। इस बाबत ADM द्वारा आदेश भी जारी कर दिया है। 24 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Shardiya Navratri : यात्री बसे बाईपास से होते हुये बचेली मार्ग से बस स्टैण्ड तक आ सकती है। गीदम की तरफ से आने यात्री बस चितलंका बायपास से होकर बस स्टैंड जायेंगे। भीड़ की संभावना व यातायात के दबाव को कम करने,सुगम यातयात केा बनाये रखने के लिये हर पॉइंट पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिित निर्मित न हो।

Sakti assembly : सक्ती विधानसभा से डॉ महंत को प्रत्याशी बनाए जाने पर चुनावी सरगर्मी तेज, देखिये VIDEO

यह प्रतिबंध पूरे 10 दिनों के लिये लगाया गया है ताकि दर्शनर्थियों को इस दौरान किसी भी प्रकार कि परेशानियां का सामना न करना पड़े।
हल्के मोटरयानों को प्रवेश की अनुुुमति दि गई है पर उन वाहनों के लिये भी पृथक से पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है। जहां पर वाहन पार्क कर यात्री दर्शन हेतु मंदिर तक पैदल जा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU