नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र इस वर्ष 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्तूबर को समाप्त होंगे। इस बार चतुर्थी तिथि में वृद्धि के कारण नवरात्र नौ की बजाय दस दिनों तक चलेंगे।
हर साल मां दुर्गा का आगमन अलग-अलग सवारी पर माना जाता है, जो वार के आधार पर तय होता है। इस वर्ष नवरात्र सोमवार से आरंभ हो रहे हैं, इसलिए देवी हाथी पर सवार होकर आएंगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हाथी पर आगमन सुख-समृद्धि, धन-धान्य और खुशहाली का संकेत माना जाता है। यह भी विश्वास है कि इस दौरान व्यापार, कृषि और मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों का कल्याण होता है।
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्र का आरंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना से होगा। मान्यता है कि सही मुहूर्त में की गई घटस्थापना से पूरे नौ दिनों की पूजा सफल और फलदायी होती है।
- प्रातः कालीन शुभ मुहूर्त: सुबह 06:09 से 08:06 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:49 से 12:38 बजे तक
श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि वे शुभ समय में घटस्थापना कर मां दुर्गा की उपासना प्रारंभ करें।