शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: बिहार चुनाव में गौ रक्षा शपथ वाले उम्मीदवारों को समर्थन

रायपुर। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सनातनी वातावरण वाला हमारा घर है, इसलिए हम त्योहार मनाने यहां आते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के समर्थन पर उन्होंने स्पष्ट किया कि जो उम्मीदवार सार्वजनिक रूप से गौ माता की रक्षा की शपथ लेगा, उसी को वोट देने की अपील करेंगे, क्योंकि इससे गौ रक्षा का पुण्य प्राप्त होगा।

गौ रक्षा शपथ पर जोर

शंकराचार्य ने कहा कि बिना गौ रक्षा के वादे के वोट मांगने वाले उम्मीदवार को समर्थन देने से गौ हत्या का पाप लगेगा, क्योंकि सरकारें इस मुद्दे पर सजग नहीं हैं। उन्होंने संकल्प और शपथ में अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि शपथ पूर्वक घोषणा अनिवार्य है। शपथ से पलटना पाप होगा, जिसका दोष उम्मीदवार का होगा।

ओवैसी की पार्टी को समर्थन संभव

एआईएमआईएम को समर्थन के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि गौ माता के लिए खड़ा होने वाला कोई भी उम्मीदवार उनका समर्थन पाएगा। यदि ओवैसी गौ माता को अपनी मां कहकर उनकी रक्षा करेंगे तो उनका भी समर्थन करेंगे। जो हमारी मां को अपनी मां कहेगा, वह हमारा भाई ही है।

गौ माता को राज्यमाता घोषित करने की मांग

पं. धीरेंद्र शास्त्री की गौ माता को छत्तीसगढ़ राज्यमाता घोषित करने की मांग पर शंकराचार्य ने कहा कि घोषणा हो चुकी है, लेकिन कार्यान्वयन में देरी हो रही है। इसे घोषित करने पर उत्सव मनाएंगे। उन्होंने सरकार से समस्या बताने की अपील की।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *