बलरामपुर। प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के समर्थन में बुधवार को सर्व आदिवासी समाज ने वाड्रफनगर में विशाल आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान सड़कों पर “विधायक शकुंतला तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारे लगातार गूंजते रहे।

जानकारी के मुताबिक, विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र विवाद को लेकर यह रैली आयोजित की गई थी। इसमें आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में आदिवासी पुरुष, महिलाएं और युवा शामिल हुए। सभी ने एक सुर में विधायक के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की।
‘साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश’ — नेताओं का आरोप
रैली में शामिल आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के खिलाफ चल रहा जाति प्रमाण पत्र का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस पर सार्वजनिक टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग विधायक को बदनाम करने के लिए सुनियोजित साजिश रच रहे हैं।

नेताओं ने यह भी कहा कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता, तब तक समाज पूरी तरह से विधायक के साथ खड़ा रहेगा।
रैली में उमड़ा जनसैलाब
वाड्रफनगर की सड़कों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे। रैली के दौरान आदिवासी एकता और न्याय की मांग को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिला।