Sakti news : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई

बाल चैतन्य श्री कृष्ण की आरती

सक्ती। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सक्ती सेवा केंद्र कुंज भवन में हर्षोल्लास से कृष्णजन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आर. एच. ओ. तथा डॉ. कात्यानी सिंह, प्राचार्य गीता बरेठ बड़े दे गांव, शिक्षिका मनीषा पैकरा एवं संस्था प्रभारी ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी उपस्थित थी। श्री कृष्ण जन्माष्टमीं के अवसर पर चैतन्य बाल कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। अतिथियों द्वारा बाल चैतन्य श्री कृष्ण की आरती किया गया।

कृष्ण बनो प्रतियोगिता भी रखा गया। भजन कार्यक्रम में संस्था के विजय पटेल ने गीतो के माध्यम से समा बांधा। सभी श्रद्धालुजनो को मक्खन, सेब, मिश्री का भोग प्रसाद वितरण किया गया।

Related News

संस्था प्रभारी ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी ने पर्व की शुभकामनाए देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण सर्वगुण संपन्न है। हर मानव चाहे वो माँ हो तो उन्हे बच्चे के रूप में, कोई सखा के रूप में, तो कोई उसके प्रेम में ही खो जाते है। उन्होंने बताया कि राजयोग ऐसी कला है जिससे परमात्मा से जुड़कर उनसे शक्तियां प्राप्त करने का, अपने बुराईयों व मनोविकारों से हम जीत पाते है। इस अवसर पर संस्था से जुड़े सभी भाई बहने नगर वासी उपस्थित थे।

Related News