Sakti Latest News : ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित सम्मान एवं रक्षासूत्र स्नेह मिलन कार्यक्रम में पहुंची कमलेश जांगडे़, रक्षाबंधन का बताया आध्यात्मिक रहस्य
Sakti Latest News : सक्ती ! प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में मनाया गया सम्मान एवं रक्षासूत्र स्नेह मिलन कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर लोकसभा ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी कोरबा क्षेत्र संचालिका अतिथि ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी उप संचालिका कोरबा क्षेत्र एवं मुख्य अतिथि कमलेश जांगड़े ने कार्यक्रम सम्मान एवं रक्षासूत्र स्नेह मिलन में पधारे सभी अतिथियों एवं भाई बहनों को प्रणाम करते हुए कहा कि मैं यहां दूसरी बार आई हूं मुझे यहां आने का बहुत मन करता है लेकिन जब भगवान का बुलावा आता है तब आना होता है इस बार भगवान ने मुझे बुला ही लिया कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा रक्षा बंधन भाई-बहन का अटूट प्यार का यह त्यौहार है बहनो कों इंतजार रहता है अगर रक्षा बंधन पर किसी कारण वश बहन भाई के पास नहींपहुंच पाती या भाई को बहन की राखी नहीं पहुंचती तो दोनों रो पढ़ते हैं यह भाई बहन का प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन आ रहा है और आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था में यह सुंदर कार्यक्रम रखा गया है बहुत ही सराहनीय है .
Sakti Latest News : आप जब याद करेंगे मैं सेवा में अवश्य उपस्थित रहूंगी जांगडे़ ने रक्षाबंधन और बहनों का त्यौहार तीज की शुभकामनाएं दी . उप संचालिका ब्रह्माकुमारी बिंदु दीदी ने संस्था के कार्य से अवगत कराते हुए कहा कि रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया . जहां आज नारियों की रक्षा की बात उठ रही है ऐसे समय में आज जो माहौल है वह जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहा है बहने सुरक्षित नहीं है ऐसे में यह ब्रह्माकुमारी बहने यह संदेश देती हैं कि परमात्मा ने जो रक्षा सूत्र हम सभी को बांधा है जो आज आप सभी बांधेंगे यह रक्षा सूत्र पवित्रता का रक्षा सूत्र है और यह हमारी बुराइयों से रक्षा करती है और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ईश्वरीय ज्ञान दिया जाता है इसमें यह सिखाया जाता है कि अपनी आत्मा की रक्षा कैसे करनी है मुझे अपने अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस मोटिवेशन कैसे पैदा करे इसका यहां 7 दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स होता है जिससे जिससे आत्म बल प्राप्त होता है .
इसमें हम अपनी आत्मा की रक्षा कैसे करें यह सिखाया जाता है आत्म बाल को बढ़ाने से हम शरीर एवं आत्मा की भी रक्षा कर सकेंगे सभी रक्षाबंधन बाधंते समय यह संकल्प करे की जो मेरे अंदर की जो कमजोरी है जो मुझे कमजोर कर रही है उस बुराई को परमात्मा को दें दे . जिससे हम अपनी आत्मा की रक्षा कर सकेंगे साथी रक्षाबंधन पर मस्तक में तिलक लगाया जाता है या आत्मा का प्रतीक है जैसे गाड़ी को एक ड्राइवर चलता है ऐसे इस शरीर को आत्मा चलाती है आत्मा को समझना बहुत जरूरी है जैसे आत्मा एक ज्योति है वैसे ही परमात्मा भी ज्योति स्वरूप है इस ब्रह्मा तन में आकर 1936 में इस ब्रह्मा तन का आधार ले कर अपना दिव्य कार्य कर रहे हैं आज पूरे विश्व में 145 देश में 9000 मुख्य केन्द्रो के माध्यम से पूरे विश्व को परमात्मा को संदेश देने का कार्य कर रही है यह ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में स्थित है…
ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी जी ने कहा कि आज हम सब का परम सौभाग्य है जो परमात्मा शिव के कार्य में एक हमारी बड़ी बहन इस जिला की सांसद परमात्मा शिव के कार्य में हाथ बढा़ने के लिए अपने घर में आई है तो सोचिए कि आपको देख परमात्मा कितना खुश हो रहे होंगे की मेरी बच्ची मेरे घर में आई है जो सारे विश्व के परिवर्तन कार्य में मेरा हाथ बढाएगी और इस धारा में स्वर्ग लाने में अनेक आत्माओं के जीवन में पवित्रता का रक्षाबंधन बांधकर सच्चा सच्चा रक्षाबंधन मनाएंगी…
ब्रह्माकुमारी तुलसी दीदी ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता तिलक लगाकर स्वागत किया ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी ने कमलेश जांगड़े को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया एवं ईश्वरीय सौगात भेंट कर परमात्मा रक्षासूत्र बांधा व मुख मीठा कराया….
Independence Day Celebrations : स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Sakti Latest News : साथ ही सभी भाई बहनों को रक्षा सूत्र बांधा गया एवं मुख मीठा कराया गया इस कार्यक्रम में अमर अग्रवाल.. विमल अग्रवाल. आचार्य राजेंद्र महाराज.. अन्नपूर्णा राठौर अधिवक्ता जिला सक्ति एवं संस्था से जुड़े हुए बीके भाई। बहन उपस्थित थे .