Sakti Crime Latest News : 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….देखे VIDEO

Sakti Crime Latest News

Sakti Crime Latest News :  पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के निर्देश पर नशीला पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी….

 

Sakti Crime Latest News :  सक्ती !  अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाला आदतन अपराधी लखन लाल जांगड़े निवासी ग्राम परसदा खुर्द गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त आरोपी के विरुद्ध थाना सक्ती में 03 प्रकरण आबकारी एक्ट पुलिस अधीक्षक  सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है !

दिनांक 14.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला ग्राम परसदा खुर्द के लखन लाल जांगडे अपने घर के सामने महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है की सूचना पर पुलिस स्टाफ एवम गवाहन के मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो लखन लाल जांगडे अपने घर के सामने 06 नग पीले रंग की प्लास्टिक जेरिकेन में अवैध महुआ शराब रखा मिला।

जिसे शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिए जाने पर कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी लखन लाल जांगडे पिता सालिक राम उम्र 22 साल साकिन परसदाखुर्द थाना सक्ती जिला सक्ती के पेश करने पर 06 पीले रंग की प्लास्टिक जेरिकेन 05- 05 लीटर क्षमता वाली प्रत्येक में भरा 05- 05 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल 30 लीटर जुमला कीमती 6000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया हैं।

Shri Shyam Akhara Korba : राजयोग मेडिटेशन द्वारा सुख शान्ति की प्राप्ति – बी.के. बिन्दु

 

Sakti Crime Latest News :  उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सउनि नजरियूस एक्का, प्रधान आर. विनोद कंवर, आर. यादराम चंद्रा, प्रेम पटेल, शैलेंद्र देवांगन, घनश्याम टंडन व संजय सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related News