शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, dcm विजय शर्मा नें तय कार्यक्रमों की दी जानकारी!

हिमांशु/केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर छतीसगढ़ आ रहे है… इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे. बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

वहीँ शाह के दौरे को लेकर day to day कार्यक्रम को dcm विजय शर्मा नें जानकारी देते हुए बताया की…

 

14 दिसंबर की रात 9:00 बजे दिल्ली से निकलेंगे रात्रि विश्राम रायपुर में करने के बाद 15 दिसंबर पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह प्रेसिडेंट कलर cg की पुलिस को अवर्ड किया गया है

बहुत बड़ी प्रतिष्ठा की बात होती है पुलिस डिपार्टमेंट के लिए की प्रेसिडेंट अवर्ड का जो यहां पर होगा इसके बाद जगदलपुर जाएंगे वहां पर उसकी मुलाकात कुछ पारंपरिक संस्थाएं हैं बस्तर की कुछ वरिष्ठ जनों से होगी इस बार बस्तर ओलंपिक के समापन में भाग लेंगे, जिसमे नक्सल पीड़ित लोग का पैराओलाम्पिक है इसके बाद रात्रि भोज कमांडर ऑपरेशन में जो भाग लिए हैं जवान उनके साथ करेंगे… दूसरे दिन सुबह शहिद वाटिका है वहां जाकर के श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद परिवारों से मुलाकात कर कैम्प का भ्रमण करेंगे उसके बाद रायपुर लौटकर LWE की समीक्षा बैठक होगी… बैठक के बाद शाम 4:00 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे…!