शहडोल। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट फाइनल को लेकर शहडोल में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता शेख आबिद ने इस मैच के खिलाफ तीखा विरोध जताया है। उन्होंने अनोखा तरीका अपनाते हुए अपने खून से पत्र लिखकर सरकार और देशवासियों से अपील की है कि इस मुकाबले का बहिष्कार किया जाए।
पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय
शेख आबिद ने कहा कि जब पाकिस्तान हमारे जवानों पर गोलियां चला रहा है और हमारी मातृभूमि को नुकसान पहुंचा रहा है, तब उसके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों की शहादत का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता का सवाल है। पाकिस्तान से मैच खेलना शहीदों के बलिदान का मखौल उड़ाने जैसा है। उनका कहना है कि अब समय रिश्ते निभाने का नहीं, बल्कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का है।
विरोध के अनोखे तरीके
शेख आबिद का यह पहला विरोध नहीं है। हाल ही में उन्होंने टीवी सेट तोड़कर और सिर मुंडवाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जताया था। अब खून से पत्र लिखकर उन्होंने अपने विरोध को और मुखर किया है।
सोशल मीडिया पर समर्थन
शेख आबिद के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर देशभर से लोगों ने उनके समर्थन में आवाज उठाई है। कई लोग पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने की मांग कर रहे हैं। यह मुद्दा अब गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बन गया है।
बहस का मुद्दा
सवाल उठ रहा है कि जब पाकिस्तान हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहा है, तो क्या उसके साथ मैदान पर उतरना शहीदों का अपमान है, या खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए? यह बहस अब हर ओर जोर पकड़ रही है।