sextortion through video call वीडियो वायरल करने की धमकी : ब्लैकमेलिंग कर बुजुर्ग से वसूले 11 लाख

sextortion through video call

sextortion through video call वीडियो वायरल करने की धमकी

 

sextortion through video call  दुर्ग।  रिसाली निवासी एक बुजुर्ग को वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन किया गया है. अज्ञात आरोपियों ने ब्लैकमेल कर बुजुर्ग व्यक्ति से लगभग 11 लाख 59 हजार रुपए ठग लिए. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर किया है.

जानकारी के अनुसार रिसाली निवासी पीड़ित अशोक कुमार द्विवेदी उम्र 65 के फ़ोन पर बीते 27 अगस्त को एक वीडियो कॉल आया था. जिसमें एक महिला निर्वस्त्र थी. जिसके बाद बुजुर्ग ने फोन काट दिया. फोन रखने तक महिला ने बुजुर्ग का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

जिसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग नंबरों से बुजुर्ग को फोन कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपियीं ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ ब्लैकमेल करना शुरू किया. जिससे पीड़ित बुजुर्ग घबरा गया.

 

Raipur Breaking केन्द्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल की माता के शांति मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल

sextortion through video call  वीडियो वायरल होने के डर से बुजुर्ग ने आरोपियों द्वारा भेजे गए क्यू आर कोड और बैंक नंबरों पर किस्तों में कुल 11 लाख 59 हजार रुपए भेज दिए. इतने पैसे देने के बाद भी जब अज्ञात आरोपिओं ने धमकी देना बंद नहीं किया. जिससे तंग आ कर पीड़ित बुजुर्ग पुलिस के पास पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU