आईटी रेड में कई खुलासे, 1 करोड़ की नगदी जब्त, 20 बैंक लॉकर सील, बोगस बिलिंग और सप्लाई का मिला इनपुट

भोपाल। राजधानी भोपाल में आईटी के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। दस्तावेजों की जांच के बाद बोगस बिलिंग और सप्लाई का इनपुर मिला है। कार्रवाई में बड़े टैक्स चोरी का खुलासा भी हुआ है। टीम ने साइंस हाउस के संचालकों के ठिकानों से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी जब्त की गई है। 20 बैंक लॉकर सिल किए गए हैं। वहीं, आईटी अफसर बैंक खातों की जांच में जुट गए हैं।

साइंस हाउस के संचालक जितेंद्र तिवारी के अलावा उनके परिजनों के भी बैंक खाते की जांच की जा रही है। रकम के जमा होने का सोर्स खंगाला जा रहा है।
नगद राशि और ज्वेलरी के वेरिफिकेशन के लिए बैंक से अधिकारियों को बुलाया गया। इसके अलावा, विदेश में कारोबार होने की जानकारी मिलने के बाद इसमें ईडी की भी एंट्री होगी।

दरअसल, 2 सितंबर को आईटी ने भोपाल के लालघाटी में पंचवटी पार्क, रचना नगर अयोध्या बायपास पर अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। गौतम नगर स्थित ऑफिस साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर दबिश दी थई। मुख्य रूप से मेडिकल इक्विपमेंट कारोबारी जितेंद्र तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, मोहन शर्मा के घर और दफ्तरों पर तलाशी की गई। देशभर में कई जगहों पर छापेमारी की गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *